लाइव टीवी

जोफ्रा आर्चर और टिनो बेस्‍ट के बीच जमकर हुआ विवाद, एक-दूसरे को इतना कुछ कह दिया

Updated Jul 11, 2020 | 13:44 IST

Jofra Archer and Tino Best: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और पूर्व कैरेबियाई पेसर टिनो बेस्‍ट के बीच ट्विटर पर जमकर विवाद हुआ। बेस्‍ट ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने पर ट्वीट किया, जिस पर आर्चर ने करारा जवाब दिया।

Loading ...
जोफ्रा आर्चर
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर जोफ्रा आर्चर को तरजीह दी गई
  • टिनो बेस्‍ट ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर आर्चर को तरजीह देने पर सवाल कर दिया
  • टिना बेस्‍ट के ट्वीट पर जोफ्रा आर्चर ने करारा जवाब दिया और दोनों के बीच तीखी बहस हुई

लंदन: इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्‍ट के बीच शुक्रवार की शाम जमकर विवाद हुआ। इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद दोनों खिलाड़‍ियों के बीच विवाद हुआ। बेस्‍ट ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की अंतिम एकादश में अनुभवी स्‍टुअर्ट ब्रॉर्ड पर आर्चर के चयन का सवाल किया था।

बेस्‍ट ने ट्विटर पर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन आर्चर की गेंदबाजी गति का उल्‍लेख करते हुए लिखा, 'ईमानदारी से ब्रॉड पर आर्चर को तरजीह क्‍यों दी गई, समझ से परे है। आपके पास वुड हैं, जो लगातार 90 मील प्रति घंटे से ज्‍यादा गेंदबाजी करते हैं। आर्चर की गति ब्रॉड के समान है। मुझे कोई परेशानी नहीं कि ब्रॉड को खामियाजा भुगतना पड़ा, लेकिन यह नाइंसाफी है।'

बेस्‍ट के ट्वीट का जोफ्रा आर्चर पर अच्‍छा असर नहीं पड़ा, जिन्‍होंने पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज पर शब्‍दों के बाण छोड़ते हुए सवाल दागा, 'इस ज्ञान के साथ आप अब तक कोच क्‍यों नहीं बने?' बेस्‍ट को आर्चर का यह रवैया पसंद नहीं आया। उन्‍होंने आक्रामक अंदाज में जवाब दिया, 'मुझे निजी तौर पर निशाना मत बनाओ युवा लड़के। आंकड़ा यही है कि एशेज के बाद से आप बहुत तेज गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हो। जाओ सो जाओ और आराम करो क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज तुम्‍हें दूसरी पारी में हरा सकती है। बाय जोफ्रा।'

ब्रॉड हैं नाराज

इससे पहले स्‍टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्‍ट में बाहर बैठने से बेहद नाराज हैं। ब्रॉड का घरेलू जमनी पर लगातार 51 टेस्‍ट खेलने का क्रम टूट गया जब कार्यवाहक कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने अनुभवी तेज गेंदबाज पर युवा जोफ्रा आर्चर को मौका दिया। ब्रॉड ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में मैच से एक दिन पहले शाम छह बजे पता चला जब स्टोक्स ने कहा कि वे इन परिस्थितियों में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरेंगे। मैं निराश, क्रोधित और हतोत्साहित हो गया हूं, क्योंकि यह फैसला समझना काफी मुश्किल है। मैंने शायद पिछले दो वर्षों में सबसे अच्छी गेंदबाजी की है। मुझे ऐसा लगा मानो एशेज और दक्षिण अफ्रीका में जीत के समय मेरी जगह टीम में मेरी शर्ट थी।' 

34 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने कहा, 'मैं उनसे अपने भविष्य पर स्पष्ट प्रतिक्रिया चाहता था और उन्होंने मुझे पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है।' ब्रॉड ने 138 टेस्ट मैचों में अब तक 485 विकेट लिए हैं और वो 500 विकेटों के आंकड़े से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल