- बाबर आजम को है टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के शानदार प्रदर्शन का भरोसा
- उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सकने वाले दो खिलाड़ियों के नाम की भविष्यवाणी की है
- इन दो खिलाड़ियों में कोई भारतीय नहीं है बल्कि एक पाकिस्तानी है
दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से यूएई पहुंची है। 17 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट के आगाज से एक दिन पहले आईसीसी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने अपनी टीम ने प्रदर्शन के साथ-साथ इस बार टूर्नामेंट में धमाल मचा सकने वाले दो खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया।
विलियमसन और हसन अली होंगे सर्वश्रेष्ठ
बाबर आजम की इस सूची में भारतीय क्रिकेटर का नाम नहीं है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन बतौर बल्लेबाज और पाकिस्तान गेंदबाज हसन अली इस बार टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज होंगे।
परिस्थितियों का मिलेगा पाकिस्तान को फायदा
इसके अलावा पाकिस्तान की टूर्नामेंट को लेकर तैयारियों का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। क्योंकि यूएई में उनकी टीम जितनी क्रिकेट खेलने का अनुभव और किसी टीम को नहीं है। बाबर ने कहा, हमने यूएई में बहुत क्रिकेट खेली है। यहां की परिस्थितियां हमारे मुफीद हैं और हमें सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।'
पाकिस्तान का नेतृत्व करना गर्व का विषय
वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालने के बारे में बाबर ने कहा, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। मुझे आपके सामने बतौर कप्तान बैठकर गर्व महसूस हो रहा है। ये मेरे लिए नई चुनौती है और मुझे यकीन है कि हम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन आपको आत्मविश्वास देता है। मैं विश्व कप से पहले अच्छे फॉर्म में हूं। मुझे केवल अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखना है।'
शोएब मलिक के अनुभव का मिलेगा फायदा
अनुभवी शोएब मलिक के चोटिल शोएब मकसूद की जगह टीम से जुड़ने के बारे में बाबर ने कहा, निश्चित तौर पर शोएब एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं उनके पास बहुत अनुभव है अब देखते हैं स्थितियां कैसी बनती हैं।'
रविवार को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। 14 नवंबर को दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।