- न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल जीत लिया
- कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी
- कप्तान विलियमसन ने शानदार बैटिंग की
कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) और रॉस टेलर (नाबाद 70) की शानदार पारियों की बदलौत न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड ने फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी। भारत छठे दिन दूसरी पारी में 170 रन ही बना सका, जिससे पहली पारी में 32 रन की बढ़त हासिल करने वाले न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य मिला।
न्यूजीलैंड के दो विकेट 44 रन पर गिर गए थे, लेकिन विलियमसन और टेलर ने 96 रन की जोड़कर टीम को जीत दिला दी। पहली पारी में भारत के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के टेस्ट चैंपियन बनने के बाद कप्तान विलियमसन फूले नहीं समाए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने दिलेरी दिखाई और पहले विश्व खिताब पर कब्जा जमाया। बता दें कि पहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण मैच छठे दिन यानी रिडर्व डे तक खिंचा।
चैंपियन बनने पर कप्तान ने दिया ये बायन
टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद कप्तान विलियमसन ने कहा, 'यह एक खास एहसास है। पहली बार हमने एक विश्व खिताब जीता है। मैं विराट और टीम इंडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे एक बेहतरीन टीम हैं। हम जानते थे कि कितनी चुनौती का सामना करना होगा। लेकिन हमारी टीम ने जबरदस्त दिलेरी दिखाई और हम एक विश्व खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। हालांकि, दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों ने जिस जज्बे के के साथ खेला, उससे के लिए सभी प्रशंसा के पात्र हैं। यह टूर्नामेंट लंबे समय तक याद रखा जाएगा।'
'फाइनल में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले'
विलियमसन ने कहा, 'हमारे पास हमेशा सभी सितारे नहीं होते हैं और हमने इस मैच में यह देख भी लिया। हमने खिताबी मुकाबले में खिलाड़ियों की दिलेरी और प्रतिबद्धता देखी। हम जानते हैं कि भारत हर स्थिति में कितनी मजबूत टीम है। यह फाइनल काफी अस्थिर रहा। कई उतार-चढ़ाव दिखे और टीमों की कुछ कमियां भी नजर आईं। छह दिनों तक किसी टीम का पलड़ा भारी नहीं रहा। हालांकि, मुझे खुशी है कि हम आखिर में कामयाब साबित हुए।'
'पहली पारी में निचला क्रम अच्छा खेला था'
कीवी कप्तान ने आगे कहा, 'पहली पारी में खेलना काफी कठिन था। लेकिन निचले क्रम ने अधिक आजादी के साथ खेला और हमें बढ़त दिलाई, जिससे हमें मजबूती मिली।' मालूम हो कि न्यूजीलैंड की पहली पारी में एक समय हालत खस्ता हो गई थी, जब उसे 6 विकेट 162 के कुल स्कोर पर गिर गए थे। ऐसे में काइल जेमिसन (21) और टिम साउदी (30) ने टीम को लड़खड़ाने से बचाया। वहीं, विलियमसन ने रॉस टेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'रॉस बहुत अनुभवी और शांत हैं। वह इन परिस्थितियों को बखूबी समझते हैं। उनके साथ अंत तक बल्लेबाज करना शानदार रहा।'