- मेलबर्न के रॉकबैंक के पश्चिमी सबर्ब में क्रिकेटर्स के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए
- तेंदुलकर ड्राइव, कोहली क्रेससेंट, वॉ स्ट्रीट कुछ ऐसी सड़कों के नाम हैं
- मेलबर्न के पश्चिमी इलाके में बड़े स्तर पर भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं
नई दिल्ली: अगर आप ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया के सबर्ब में रहने की योजना बना रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके रहने का पता 'कोहली क्रेससेंट' या 'तेंदुलकर ड्राइव' हो या फिर आपका अपना विला 'कैलिस वे' या 'देव टैरेस' पर हो। मेल्टन सिटी काउंसिल में पश्चिमी सबर्ब में रॉकबैंक ने दुनियाभर के महान क्रिकेटरों के नाम पर सड़कों के नाम रखे हैं। ऐसा करते ही रियल एस्टेट में खरीदारों की रूचि दोगुनी पाई गई है।
एसबीएस ने अपने ऑडियो में बताया कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इस बारे में बहुत बातें कर रहे हैं क्योंकि सड़कों के नाम दुनियाभर के जाने माने क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं। संपत्ति विकासक वरुण शर्मा के हवाले से एसबीएस हिंदी ने कहा, 'जितनी जल्दी हमने सड़कों के नाम क्रिकेटर्स के नाम पर रखें तो इसके बारे में जानकारी लेने वालों की संख्या दोगुनी हो गई। क्या कोई कोहली क्रेससेंट में रहना पसंद नहीं करेगा? आपको पता नहीं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब इस साल दिसंबर में हो तो इस सड़क पर से गाड़ी चलाते हुए गुजरे।' शर्मा ने यह बात इस साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के प्रसंग में कही।
लोगों को अपनापन लगेगा
शर्मा के हवाले से वरुण शर्मा ने आगे कहा, 'ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि मेलबर्न में कई कल्चर के लोग हैं। हम एशियाई देशों के क्रिकेटरों और फुटबॉलरों के नाम पर सड़क का नाम रखना चाहते हैं क्योंकि इससे लोगों को ऑस्ट्रेलिया में अपनापन लगे। क्रिकेटरों के नाम की वजह से यह क्षेत्र मशहूर भी होगा। नए प्रवासियों के लिए भी यह लाभदायक साबित हो सकता है। मैं सभी डेवलपर्स को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि वह इस कांसेप्ट के साथ आए। इस तरह के कांसेप्ट पर अलग तरह काम हुआ है और उसके नतीजे भी देखने को मिले हैं। मेरी पहचान वालों ने ऐसी जगह पर घर लिए हैं क्योंकि वो नाम उनके जाने-पहचाने लगे।'
इन क्रिकेटरों के नाम पर भी सड़के बनीं
भारत के दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा स्टीव वॉ स्ट्रीट, (गैरी) सोबर्स ड्राइव, (रिचर्ड) हेडली स्ट्रीट और (वसीम) अकरम वे के नाम पर भी सड़कों के नाम रखे गए हैं। एसबीएस हिंदी में इस रिपोर्ट के हवाले से मेल्टन शहर के मेयर सीआर लारा कार्ली ने कहा, 'हमारे शहर में सड़कों के नाम विकासक जमा करते हैं और भूगोल नामक दिशा-निर्देश के ऑफिस में काउंसिस इसे स्वीकृति देती है। हमारे देश में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है और ऐसा लगता है कि क्रिकेट थीम पर आधारित नाम रखने से इसकी वैल्यू बढ़ी है।'