- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
- सुरेश रैना कई सालों तक सीएसके के लिए खेले
- रैना को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में एक तरफ जहां कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो दूसरी तरफ अनेक दिग्गज क्रिकेटर्स को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। ऐसे ही प्लेयर्स की फेहरिस्त में भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। रैना पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने भी खब्बू बल्लेबाज में कोई दिलस्पी नहीं दिखाई।
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मुख्य कोच कुमार संगाकारा ने रैना के आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने की वजह बताई है। संगाकारा का मानना है कि रैना के अनसोल्ड रहने को देखने के कई तरीके हो सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआर कोच ने कहा, 'इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं। जैसे-जैसे साल गुजरते हैं, खिलाड़ी बदलते हैं और युवा खिलाड़ियों द्वारा अपना एक नया मुकाम बना लिया जाता है।'
यह भी पढ़ें: मैदान पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी है इन आईपीएल टीमों का दबदबा, धोनी ब्रिगेड सबसे आगे
संगाकारा ने कहा, 'सुरेश रैना के मामले में आईपीएल क्रिकेट में उनकी साख लाजवाब है। वह एक लीजेंड हैं। वह एक के बाद एक सीजन में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे हैं। जब आप बारीकी से चीजों को देखते हैं तो शायद खिलाड़ी आगामी सीजन के लिए उपयुक्त नहीं। हालांकि, बतौर खिलाड़ी उनसे कुछ दूर नहीं गया है। वह अब भी बेस्ट प्लेयर्स में से हैं और हाई क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं। यह ऐसा कुछ है, जिनपर विश्लेषक, कोच और मालिक की नजर होती है।'
बता दें कि रैना आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालें में से एक हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। रैना ने 205 मैचों में 32.51 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं। उनके बल्ले से 506 चौके और 203 छक्के निकले।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, कब, कहां, किसके साथ होगी भिड़ंत