लाइव टीवी

IPL 2022: पिछली बार 15 करोड़ में हुआ था नीलाम, जानिए क्यों किया इस बार नीलामी से बाहर रहने का फैसला 

Updated Feb 03, 2022 | 15:23 IST

Kyle Jamieson: पिछली बार 15 करोड़ रुपये में नीलाम हुए काइल जैमिसन ने आईपीएल 2022 की नीलामी से बाहर रहने का फैसला किया है। जानिए क्या है वजह? 

Loading ...
काइल जैमीसन
मुख्य बातें
  • 6 फुट 8 इंच लंबा खिलाड़ी पिछली बार 15 करोड़ में हुआ था नीलाम
  • आरसीबी ने अपनी टीम में किया था शामिल, बना था सीजन का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी
  • इस बार कीवी तेज गेंदबाज ने किया नीलामी से बाहर रहने का फैसला

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इस साल पृथकवास और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

परिवार के साथ बिताना चाहते हैं समय
जैमीसन ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, 'मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है। पिछले बारह महीने बायो बबल और पृथकवास में काफी समय बिताया। अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।' भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं।

खेल पर करना चाहता हूं मेहनत
उन्होंने कहा, 'दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं। दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं। अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी।'

कठिन था आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला
जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, 'यह शुरूआत में काफी कठिन फैसला था। मैंने इस पर काफी विचार किया। लेकिन मैं अपने कैरियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल