नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह बड़े स्तर पर महिला आईपीएल की मांग काफी दिनों से हो रही है। विशेषज्ञों की महिला आईपीएल को लेकर राय बंटी हुई है। कुछ का कहना है कि यह सफल नहीं होगा तो वहीं कई लोग ऐसा नहीं मानते। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज भी मानते हैं कि महिलाओं का आईपीएल शुरू होना चाहिए। इस महान क्रिकेटर ने कहा कि प्रतिभाओं की तलाश के लिए अगले साल से महिलाओं का आईपीएल शुरू करें। गावस्कर ने यह बात भारत के आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का खिताब गंवाने के बाद कही। बता दें कि भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 85 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
'भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है'
गावस्कर ने हालांकि कहा कि अपराजेय रहकर भारत का फाइनल में पहुंचना दिखाता है कि चीजें सही दिशा में जा रही है। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, 'मैं सौरव गांगुली और बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगले साल से महिलाओं का आईपीएल भी शुरू किया जाए ताकि और प्रतिभाएं सामने आ सकें। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद और प्रतिभायें सामने आयेंगी।' उन्होंने कहा, 'यदि आठ टीमें नहीं भी है तो महिलाओं का आईपीएल हो सकता है। इससे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।'
गावस्कर ने कहा, 'बीसीसीआई महिला क्रिकेट का बखूबी ख्याल रख रहा है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है। टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी खेली।' उन्होंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का उदाहरण दिया जिन्हें बिग बैश लीग खेलने का काफी फाएदा मिला। उन्होंने कहा , 'स्मृति और मंधाना ने महिला बिग बैश लीग खेला जिसका उन्हें काफी फायदा मिला । ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल से भारतीय पुरूष क्रिकेटरों को फायदा मिला है।'
महिला टी20 चैलेंजर भी काफी अहम
भारत में पिछले साल महिला टी20 चैलेंजर का आयोजन हुआ जिसे छोटा आईपीएल भी कहा गया। महिला टी20 चैलेंजर में तीन टीमों (सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी) ने भाग लिया। तीन टीमों के बीच कुल चार मैच खेले गए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि इस टूर्नामेंट के मैचों में बढ़तोरी होनी चाहिए। फाइनल मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि इस साल हम महिला चैलेंजर में कुछ और मैच की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे लिए यह टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हाई क्वालिटी है। इस टूर्नामेंट से हमें अब तक दो अच्छी खिलाड़ी मिली हैं। उम्मीद है कि आने वाले टूर्नामेंट में हमें और अधिक खिलाड़ी मिलेंगी।