- शोएब अख्तर ने बताया पुराना किस्सा जब उनके साथ हुई स्लेजिंग
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैथ्यू हेडन द्वारा स्लेजिंग का दावा
- शोएब ने भी अपने करियर में कई मौकों पर किया है स्लेजिंग का उपयोग
नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आए दिन कुछ ना कुछ नया लेकर सामने आ रहे हैं। यू-ट्यूब पर बयां किए गए उनके ज्यादातर किस्से व वाकये विवाद भी बनते रहते हैं। इस बार शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एक मैच के दौरान मैथ्यू हेडन के व्यवहार को बयां किया है। शोएब ने क्या-क्या दावा किया है, आइए जानते हैं।
कई बार होते थे ऐसे झगड़े
शोएब अख्तर के मुताबिक जब-जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होती थीं, तब मैदान पर छींटाकशी होती ही थी। शोएब के मुताबिक इसमें सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन थे। शोएब ने अपने एक बयान में खुलासा किया है कि जब एक विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी, तब उनका और हेडन का झगड़ा हुआ था।
फ्लिंटॉफ के सामने खोला राज
हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बातचीत की थी। इस बातचीत में उन्होंने कई राज उगले थे। शोएब ने एक किस्से के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरी मैथ्यू हेडन से लगाई हो गई थी। वो विश्व कप का पहला मैच था और हम हार गए थे। मैं पूरी तरह से आपा खो बैठा था। हेडन मुझे सी-क्लास एक्टर और लो-ग्रेड बॉलर बोलते थे। मैं उनसे कहता था कि विश्व कप मैच में मैं तुम पर निशाना साधूंगा।'
सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान ही भिड़ गए
शोएब ने कहा, 'मेरी किस्मत शायद अच्छी नहीं थी और हम मैच हार गए थे। और दूसरी बात ये कि हम सुबह ब्रेकफास्ट के लिए काफी जल्दी उठ गए थे। मैं ज्यादा गहराई से बात नहीं बताऊंगा लेकिन हम वहां खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, वहां कोई नहीं था और हमारी काफी अच्छी-खासी लड़ाई हो गई थी।'
मुझे चिढ़ाते थे, मैंने 5 बार गेंद उनको मारी
शोएब ने ये भी बताया कि कैसे हेडन और पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर कैसे बार-बार उन्हें चिढ़ाया करते थे और कहा करते थे कि और तेज फेंककर दिखाओ। एक बार गुस्सा काफी बढ़ा तो 3 ओवर के अंदर मैंने उसे 5 बार गेंद मारी लेकन हेडन भी धाकड़ थे औऱ इसके बावजूद वो अपनी जगह से एक इंच नहीं हिले थे। मैं भी ये देखकर दंग रह गया था।