नई दिल्लीः हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर जो कमाल किया, उसमें एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान था। वो खिलाड़ी हैं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। इस युवा खिलाड़ी की हर ओर से तारीफ हुई है। भारतीय टीम के कड़े आलोचक माने जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पंत की तारीफों के पुल बांधे हैं और चौंकाते हुए, उनकी तुलना महान पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग से कर डाली।
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि ऋषभ पंत में वीरेंद्र सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता है और इसी फॉर्म में खेलते रहने पर वो भारत के लिये मैच जीत सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पिछले महीने भारत की ऐतिहासिक जीत को अंजाम देने वाले स्टार खिलाड़ियों में से एक पंत को मंगलवार को आईसीसी ने महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित भी किया है।
वॉन ने स्काय स्पोटर्स से कहा, ‘‘वो बेन स्टोक्स के साथ सबसे ज्यादा मनोरंजक क्रिकेटरों में से हैं। वो बल्लेबाजी करता है तो मैं जरूर देखता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वो 11 साल के बच्चे की तरह इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ खेलता रहा तो विरोधी टीमों के लिये बड़ी चुनौतियां पेश करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सहवाग विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देता था और पंत में भी वही क्षमता है। वो गलतियां करेगा और कम स्कोर पर भी आउट हो जायेगा लेकिन मैच भी जितायेगा।’’