लाइव टीवी

इस कप्‍तान को टीम इंडिया से नहीं कोई उम्‍मीद, कहा- ऑस्‍ट्रेलिया 4-0 से करेगी सूपड़ा साफ

Updated Dec 13, 2020 | 06:40 IST

Michael Vaughan: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने बताया कि आगामी चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया क्‍यों भारतीय टीम का 4-0 से सूपड़ा साफ कर सकती है।

Loading ...
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी
  • माइकल वॉन का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया 4-0 से भारत का सूपड़ा साफ करेगा
  • भारतीय टीम को दूसरे टेस्‍ट से अपने नियमित कप्‍तान विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिलेंगी

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया अब सबसे बड़ी चुनौती की तैयारी कर रही है क्‍योंकि चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में उसे ऑस्‍ट्रेलिया का सामना करना है। टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने ऑस्‍ट्रेलिया को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार करार दिया है और साथ ही समझाया कि क्‍यों मेजबान टीम 4-0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर सकती है। वॉन ने कहा कि एडिलेड में पहला टेस्‍ट डे/नाइट होना है और यह टीम इंडिया के लिए सबसे जरूरी है, जो बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में उनकी पकड़ मजबूत करेगा। भारतीय टीम अपना दूसरा डे/नाइट टेस्‍ट खेलेगी, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया अब डे/नाइट टेस्‍ट में कभी हारा नहीं है।

वॉन के मुताबिक भारतीय कप्‍तान विराट कोहली पहले टेस्‍ट के बाद पैतृक अवकाश पर भारत लौटेंगे, जिससे ऑस्‍ट्रेलिया को सीरीज में आसानी होगी। पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का मानना है कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत के साथ शुरूआत की तो भारत पूरी तरह सीरीज से बाहर हो जाएगा क्‍योंकि कोहली भी नहीं होंगे।

वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'टीम इंडिया को मिचेल स्‍टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी का सामना करना पड़ेगा। नई कूकाबुरा गेंद से ये तीनों घातक साबित हो सकते हैं। अगर भारतीय टीम डटकर मुकाबला नहीं कर पाई तो ऑस्‍ट्रेलिया काफी शक्तिशाली बन जाएगी। पिंक बॉल टेस्‍ट सीरीज का महत्‍वपूर्ण भाग होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कभी डे/नाइट टेस्‍ट हारी नहीं है। अगर ऑस्‍ट्रेलिया वो टेस्‍ट जीता और भारत के अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे, तो ऑस्‍ट्रेलिया 4-0 से सीरीज अपने नाम कर सकता है।'

भारत के लिए थोड़ी उम्‍मीद यहां: वॉन

कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्‍य रहाणे शेष तीन टेस्‍ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जहां भारतीय बल्‍लेबाजों का ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने कड़ा इम्‍तिहान होगा। वॉन ने कहा कि उन्‍होंने मौजूदा ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने ज्‍यादा टीमों के बल्‍लेबाजों को रन बनाते नहीं देखा। बहरहाल, डेविड वॉर्नर का पहले टेस्‍ट से बाहर होना भारत के लिए मददगार साबित हो सकता है और वॉन को लगता है कि असली परीक्षा भारतीय बल्‍लेबाजों की होगी।

वॉन ने कहा, 'डेविड वॉर्नर पहले टेस्‍ट से बाहर होंगे, जो भारत को कुछ उम्‍मीद दे सकता है। इस बात की थोड़ी उलझन है कि ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा। विल पुकोव्‍स्‍की कनकशन के कारण पहले टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। मगर स्‍टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन संयोजन व ट्रेविस हेड के होने से टीम मजबूत है। साथ ही मुझे कई बल्‍लेबाजी ईकाईयों में नहीं नजर आता कि मौजूदा ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने कोई निरंतर बड़े स्‍कोर बना सकता है। इसलिए ऑस्‍ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल