लाइव टीवी

'टीम इंडिया को हराया जरूर है पर इस बात को नहीं भूलें', मिस्बाह और वकार ने पाकिस्तान टीम को सख्त लफ्जों में चेताया

Pakistan Cricket Team
Updated Oct 25, 2021 | 14:36 IST

Misbah-ul-Haq and Waqar Younis on Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021 में जीत के साथ आगाज किया। पाकिस्तान ने पहले मैच टीम इंडिया को मात दी।

Loading ...
Pakistan Cricket TeamPakistan Cricket Team
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप में सुपर-12 मैच खेले जा रहे हैं
  • भारत और पाकिस्तान की रविवार को टक्कर हुई
  • पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की

पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी। यह जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने विश्व कप (वनडे, टी20) में भारत के खिलाफ 12 मैचों में हार के सिलसिला को तोड़ दिया। ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच मिस्बाह उल हक और पूर्व बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने पाक टीम को सख्त लफ्जों में चेताया है कि जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि टीम इंडिया को हराया जरूर है पर इस बात को नहीं भूलें कि आगे और भी मैच हैं।

'उम्मीद है कि जश्न के खुमार में नहीं डूबेंगे'

मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जाएंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।' मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया। उन्होंने कहा कि अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाए रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है।

'यह मान लें कि न्यूजीलैंड को हरा सकते हैं'

वहीं, पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है। उन्होंने कहा, 'यह पहला ही मैच था और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है। हमने भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं। हमें मेहनत करनी होगी।'

'भारत को हराने के बाद अपेक्षाएं बढ़ गई हैं'

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम की कप्तान बाबर आजम ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेल पर फोकस रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी। जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर ने खिलाड़ियों से कहा, 'जश्न मनाइए। होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल