लाइव टीवी

मिस्बाह उल हक पर गिरी गाज, दिया इस पद से इस्तीफा 

Updated Oct 14, 2020 | 15:32 IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी जिम्मेदारी निभा रह पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को एक पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

Loading ...
मिस्बाह उल हक
मुख्य बातें
  • जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे मिसबाह
  • कहा दबाम में नहीं लिया है चयनकर्ता का पद छोड़ने का फैसला
  • पिछले साल श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे से पहले मिस्बाह को पीसीबी ने दी थी दोहरी जिम्मेदारी

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे मिस्बाह पर इंग्लैंड के वापस लौटने के बाद से ही पद छोड़ने का दबाव था। 

मिस्बाह उल हक पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी फिलहाल संभालते रहेंगे। लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज पहले उनका इस्तीफा पीसीबी के लिए परेशानी वाली खबर भी है। पिछले साल श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे से पहले मिस्बाह को टीम का मुख्य कोच के साथ मुख्य चयनकर्ता भी नियुक्त किया गया था। पहली बार पीसीबी ने किसी एक व्यक्ति को ये दो बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी।

मिस्बाह के टीम का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता का पद संभालने के बाद से पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई। पद संभालने के बाद घर पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज गंवानी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने टी20 में नंबर वन रैंकिंग गंवा दी। वहीं 10 साल में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज भी गंवा दी। 


मिसबाह ने कहा, मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी शृंखला के लिये टीम का चयन करूंगा लेकिन इसके बाद मैं केवल मुख्य कोच की अपनी भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा कि वह बोर्ड या किसी अन्य के दबाव में मुख्य चयनकर्ता पद से नहीं हट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से मेरा खुद का फैसला है। मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि एक समय में दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाना आसान नहीं है। मैं राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।'

मिसबाह ने कहा, 'जिसे भी मुख्य चयनकर्ता चुना जाएगा मैं उसके साथ पूरा सहयोग करूंगा और पाकिस्तानी टीम को प्रत्येक प्रारूप में शीर्ष तीन में ले जाने के लिये प्रयासरत रहूंगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल