- पीएसएल 2021 फाइनल - पेशावर जल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस
- मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जल्मी को हराकर जीता अपना पहला पीएसएल खिताब
- मोहम्मद रिजवान की टीम ने वहाब रियाज की टीम को दी शिकस्त
पीएसएल 2021 (पाकिस्तान सुपर लीग) के फाइनल मैच में गुरुवार रात अबु धाबी के मैदान पर मुल्तान सुल्तांस टीम विजयी साबित हुई। मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जल्मी पर 47 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए पहली बार पीएसएल खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के सोहेब मकसूद स्टार बने जिन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए मुल्तान की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
फाइनल में पेशावर जल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में खेल रही मुल्तान सुल्तांस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए शान मसूद और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद शान मसूद (37 रन) को मोहम्मद इमरान ने बोल्ड कर दिया।
सोहेब मकसूद का बल्ला फिर गरजा, रूसो का ताबड़तोड़ पचासा
शान मसूद के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में खेलने वाले सोहेब मकसूद पिच पर आए। इस बल्लेबाज ने एक बार फिर धुआंधार बल्लेबाजी के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। पारी के 11वें ओवर में इमरान ने मोहम्मद रिजवान (30 रन) को भी आउट कर दिया लेकिन सोहेब मकसूद का धमाल जारी रहा। वहीं पिच पर उनका बखूबी साथ दिया दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने, जिन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
रूसो 21 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर 19वें ओवर में समीन गुल की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन सोहेब मकसूद फिर भी पिच पर टिके रहे। मकसूद ने 35 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और छह चौके शामिल रहे। जॉनसन चार्ल्स खाता खोले बिना आउट हुए लेकिन खुशदिल शाह ने 5 गेंदों में नाबाद 15 रनों की पारी खेली और इसके साथ मुल्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। जो पीएसएल इतिहास में फाइनल मैच का अब तक सबसे बड़ा स्कोर है।
पेशावर जल्मी का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाया
जवाब देने उतरी पेशावर जल्मी टीम के सामने 207 रनों का लक्ष्य था। उनकी शुरुआत अच्छी हुई और पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने 42 रनों की साझेदारी कर ली थी। लेकिन छठे ओवर की दूसरी गेंद से सातवें ओवर की पहली गेंद के बीच पांच गेंदों के अंदर 42 के स्कोर पर दोनों ओपनर आउट हो गए। पिछले चार मैचों में तीन मुकाबलों में अर्धशतक जड़ने वाले हजरातु्ल्लाह जजई 6 रन बनाकर मुजरबानी की गेंद पर आउट हुए, जबकि कामरान अकमल 36 रन बनाकर इमरान खान की गेंद पर बोल्ड हुए।
शोएब मलिक के अलावा कोई नहीं टिका, इमरान ताहिर का कहर
इसके बाद पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक (28 गेंदों में 48 रन) के अलावा कोई भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका और सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसका बड़ा श्रेय इमरान ताहिर को भी जाता है। जब अंतिम 4 ओवरों में पेशावर को 58 रन चाहिए थे, तब उनके पास 5 विकेट भी बाकी थे। लेकिन अचानक इमरान ताहिर गेंदबाजी करने आए और 17वें ओवर की चार गेंदों में तीन विकेट लेकर इस दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने पेशावर की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
जबकि 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमरान खान ने अहमद बट (7 रन) को भी आउट कर दिया। जिसके साथ ही 6 गेंदों के अंदर 4 विकेट गिरे और मुल्तान की जीत तकरीबन पक्की हो गई। पेशावर जल्मी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और मुल्तान सुल्तांस ने 47 रन से जीत दर्ज करते हुए पहली बार पीएसएल खिताब हासिल किया। मुल्तान की तरफ से इमरान ताहिर ने 3 विकेट लिए, जबकि मुजरबानी और इमरान खान ने 2-2 विकेट झटके, एक विकेट सोहेल तनवीर ने लिया। सोहेब मकसूद को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।