लाइव टीवी

INDvENG: नासिर हुसैन ने बताया, अब दबाव में क्यों नहीं आती है टीम इंडिया

Updated Jan 27, 2021 | 08:44 IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया है कि अब भारतीय टीम दबाव में क्यों नहीं आती है और जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड को भारत दौरे पर करना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

Loading ...
नासिर हुसैन और विराट कोहली
मुख्य बातें
  • श्रीलंका दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद इंग्लैंड को भारतीय टीम से करना है दो-दो हाथ
  • विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को उसके घर पर मात देना नहीं होगा आसान
  • पिछली बार 5 मैच की सीरीज में इंग्लैंड को मिली थी 0-4 के अंतर से मात

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली ने भारत की वर्तमान टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया है तथा वह मैदान के अंदर या बाहर विपरीत परिस्थितियों से परेशान नहीं होती है। कप्तान कोहली और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत की अनुभवहीन टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में अपनी दृढ़ता और संकल्प का शानदार नमूना पेश करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।

कठिन चुनौती के लिए तैयार रहे इंग्लैंड
हुसैन ने इंग्लैंड को पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कड़ी चुनौती के लिये तैयार रहने को कहा है। उन्होंने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, 'कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर आउट होने के कारण 0-1 से पिछड़ गयी हो, जिसने पितृत्व अवकाश के कारण कोहली को गंवा दिया हो, जिसका गेंदबाजी आक्रमण पंगु बन गया हो और वह तब भी वह मैदान के अंदर और बाहर खास जज्बा दिखाकर वापसी करती है तो आप उसे दबाव में नहीं ला सकते हो।'

हुसैन ने कहा, 'भारत अब सख्त टीम बन गयी है और मुझे लगता है कि यह चीज कोहली ने उसमें भरी। कोई गलती न करें, वे स्वदेश में बेहद मजबूत टीम है।'

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड को करना चाहिए सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन
श्रीलंका पर 2-0 की जीत से इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी है लेकिन हुसैन ने कहा कि मेहमान टीम को पहले टेस्ट के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना चाहिए। हुसैन ने इससे पहले जॉनी बेयर्स्टो को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिये नहीं चुनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। हुसैन ने कहा, 'यह बहुत अच्छा संकेत है कि उन्होंने आगे की मुश्किल चुनौती से पहले यह श्रृंखला जीती। एशेज, भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश, न्यूजीलैंड में श्रृंखलाएं आसान नहीं होती लेकिन वह आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ भारत के खिलाफ श्रृंखला खेलने जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं भारत में पैदा हुआ और मैंने हमेशा भारत बनाम इंग्लैंड को सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक माना। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में उतरें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल