- टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने वाली सभी 16 टीमों के नाम का हुआ फैसला
- नीदरलैंड और जिंबाब्वे बनीं क्वालीफाई करने वाली आखिरी दो टीमें
- नीदरलैंड ने अमेरिका को और जिंबाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को पटखनी देकर कटाया टी20 विश्व कप का टिकट
दुबई: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2022 की अंतिम 2 टीमों का फैसला शुक्रवार को हो गया। नीदरलैंड और जिंबाब्वे की टीम ने क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल मुकाबलों में अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। अब दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
नीदरलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की टीम को 7 विकेट के अंतर से मात दी। वहीं जिंबाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को ग्लोबल क्वालीफायर-बी के अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में 27 रन से पटखनी देकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टिकट हासिल किया।
जिंबाब्वे ने दी पापुआ न्यू गिनी को मात
पहले सेमीफाइनल में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 200 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 172 रन बना सकी और लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल राउंड में पहुंचने का मौका गंवा दिया।
नीदरलैंड ने तोड़ा अमेरिका का सपना
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 19.4 ओवर में महज 138 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए जरूरी 139 रन के लक्ष्य को बास ली लीड्स की नाबाद 91(67) रन की पारी की बदौलत 7 विकेट और 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
इन 16 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही टूर्नांमेंट में रैंकिंग की बदौलत जगह बना ली थी। आयरलैंड और यूएई की टीमें ग्लोबल क्लाफायर ए के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टिकट पहले ही कटा चुकी थीं। ऐसे में अब 16 टीमें में से आखिरी दो टीमों का नीदरलैंड और जिंबाब्वे के रूप में फैसला हो गया है।
सुपर 12 में पहुंचने के लिए इन टीमों के बीच होगी जंग
टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में पहुंचने के लिए आठ टीमों के बीच जंग होगी। आठ टीमों को ग्रुप ए( नामीबिया, श्रीलंका, यूएई और नीदरलैंड/जिंबाब्वे) और ग्रुप बी( आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड/जिंबाब्वे) के बीच भिड़ंत होगी। इनमें से 4 टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी। चार टीमों का सफर पहले ही थम जाएगा।
टी20 विश्व कप 2022 का कार्यक्रम
टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। क्वालीफायर दौर 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा। सुपर 12 राउंड का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का लीग दौर 6 नवंबर तक चलेगा। सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि खिताबी जंग 13 नवंबर को मेलबर्न में होगी।