लाइव टीवी

8 छक्के, 5 चौकेः वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का कहर, टी10 लीग में धमाकेदार पारी से ग्लेडिएटर्स को जिताया

Nicholas Pooran, T10 League
Updated Nov 24, 2022 | 20:21 IST

Nicholas Pooran, Deccan Gladiators vs Team Abu Dhabi, T10 League: अबु धाबी में शुरू हुई टी10 लीग के शुरुआती दिन में ही डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 35 रनों से शानदार जीत दिला दी।

Loading ...
Nicholas Pooran, T10 LeagueNicholas Pooran, T10 League
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
निकोलस पूरन
मुख्य बातें
  • टी10 लीग अबु धाबी
  • डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टीम अबु धाबी को हराया
  • कप्तान निकोलस पूरन ने खेली ताबड़तोड़ पारी

T10 League: अबु धाबी में 23 नवंबर से लीग क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी10 लीग का आगाज हो गया। पहले मैच में जहां बांग्ला टाइगर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 19 रन से शिकस्त दी, वहीं दूसरे मैच में हाल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले निकोलस पूरन का बल्ला गरज उठा। पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम डेक्कन ग्लेडिएटर्स को टीम अबु धाबी के खिलाफ लाजवाब जीत दिलाई।

निकोलस पूरन ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। इसकी मदद से डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबू धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम अबू धाबी को 35 रन से हराया।
पूरन ने अपनी इस पारी में आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 रन बनाए। जिससे डेक्कन की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट पर 134 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

टीम अबू धाबी किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और डेक्कन के गेंदबाजों ने उसे छह विकेट पर 99 रन पर रोक दिया। उसकी तरफ से जेम्स विन्से ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि फेबियन एलेन ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल