- महाराजा ट्रॉफी में लगातार धमाल मचा रहे हैं केएल राहुल
- अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर नहीं हैं चिंतित
- राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए खेलना शुरू किए हैं अपने खेल में दो नए शॉट्स
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा...को टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे सलामी बल्लेबाज मंयक ने अपना मूल मंत्र बना लिया है। वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने बुधवार को ईएसपीन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया में करियर को लेकर कहा कि 'मैं उन लोगों में शामिल हूं जो हार नहीं मानते। मैं अपनी तरफ से प्रयास जारी रखूंगा और इससे मेरे खेल में भी सुधार होता जाएगा।'
रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट खेलना किया है शुरू
मयंक ने बताया कि उन्होंने अपने करियर का वापस पटरी पर लाने के लिए अपने तरकश में नए तीर जोड़े हैं। मंयक ने बताया कि उन्होंने स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट को अपने खेल में जोड़ा है और वह इसका उपयोग तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा, 'पिछले चार महीनों में मैंने अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है। आप देख सकते हैं कि मैंने गेंद को स्वीप और रिवर्स स्वीप करना शुरू कर दिया है और ऐसा मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहा हूं। मैंने अपनी बल्लेबाजी के चार पांच क्षेत्रों पर काम किया है जिसका मुझे फायदा मिल रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने जो कड़ी मेहनत की है उसका फल मुझे मिलने लग गया है।'
राहुल के बदले मिली थी इंग्लैंड दौरे पर जगह
टेस्ट क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के लिए शुरुआती भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह बाद में चोटिल केएल राहुल की जगह लेने के लिए बर्मिंघम पहुंचे थे। सीमित ओवरों की क्रिकेट वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
आईपीएल में नहीं चला मयंक का बल्ला
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए उन्होंने 12 मैचों में केवल 196 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 122.50 रहा। पंजाब किंग्स ने अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले से तीन सत्र के बाद नाता तोड़ लिया है लेकिन अग्रवाल के 2023 के सत्र में भी टीम के साथ जुड़े रहने की संभावना है। कप्तान का भार उनके कंधों से हट सकता है। इस बारे में टीम की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
महाराजा ट्रॉफी में जड़े दो शतक
हाल ही में कर्नाटक में आयोजित महाराज ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और दो शतक भी जड़े। इस बारे में मयंक ने कहा, महाराजा ट्रॉफी जैसे टी20 टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। तब वास्तव में बहुत अच्छा लगता है जब खिलाड़ी आपकी इच्छा अनुसार प्रदर्शन करते हैं। निश्चित तौर पर बड़े स्कोर बनाकर मैं अच्छा महसूस कर रहा कि मैं आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर सकता हूं।' अग्रवाल ने भारत की तरफ से अब तक 21 टेस्ट मैच और पांच वनडे मैच खेले हैं। मार्च 2022 में वो श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में खेलते नजर आए थे।