- आज के दिन विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए थे 10,000 रन
- विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था
- कोहली सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने
नई दिल्ली: आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने डेब्यू के बाद से बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। 248 वनडे में 43 शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने 50 ओवर प्रारूप में अब तक 11867 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले कप्तान हैं। विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए 2760 रन की दरकार है।
विराट कोहली के खाते में सबसे बड़े रिकॉर्ड्स में से एक है- सबसे तेज 10,000 वनडे रन पूरे करना। आज के दिन 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारतीय कप्तान ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करते हुए महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।
विराट कोहली ने केवल 205 पारियों में यह कमाल किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 259वीं पारी में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया था। सौरव गांगुली (263), रिकी पोंटिंग (266) और जैक्स कैलिस (272) अगले नंबर पर थे।
विराट कोहली के अब तक वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा की औसत बरकरार रखी है। विराट कोहली ने वनडे में अब तक 43 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं। विराट कोहली 50 वनडे शतक जमाने से केवल सात कदम दूर हैं। वह सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़कर शतकों का अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली से उम्मीद है कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर संन्यास लेंगे। हालांकि, मौजूदा स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोटा हुआ है और इससे टीम इंडिया को ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले है। भारतीय टीम ने मार्च के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
बहरहाल, विराट कोहली सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज तो बने ही थे। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने। भारतीय कप्तान ने 2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। इस बार उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ा था। जहां तेंदुलकर-लारा ने 453 पारियों में 20,000 रन पूरे किए थे, वहीं कोहली ने 417 पारियों में यह कमाल कर दिया था।