- स्मिथ ने कहा बाबर आजम ने हमारे स्पिनर्स के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी
- कराची में जीत के करीब आकर गंवा दिया था हमने मैच: स्मिथ
- खुद के अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाने का है अफसोस
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने कराची टेस्ट की चौथी पारी में 197 रन बनाकर अपनी टीम को कंगारुओं के खिलाफ हार से बचाया था। कराची में पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 506 रन का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन मेजबान टीम इसके जवाब में 7 विकेट खोकर 443 रन बना सकी थी। ऐसे में कंगारुओं की जबड़े से जीत छीनने का श्रेय पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम को मिला।
ऐसे में लाहौर में रविवार से शुरू होने जा रहे सीरीज को तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा उपकप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने उन्हें दुनिया के पांच सर्वश्रेष्ठ बताया है। स्मिथ ने kकी तारीफ करते हुए कहा, बाबर हमारे स्पिनर्स के खिलाफ बहुत अच्छा खेले, वहीं मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने भी चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। बाबर एक विलक्षण प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने हमारे गेंदबाजों खासकर स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की।'
कराची में जीत करीब आकर चूक गए हम
स्मिथ ने आगे कहा कराची टेस्ट की चौथी पारी में पाकिस्तान ने 172 ओवर खेले और इस दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। कराची टेस्ट में हम जीत के बेहद करीब आ गए थे लेकिन हमने विकेट लेने के बहुत से मौके भी गंवाए। आशा करता हूं कि लाहौर में हम बड़ी पारी खेलने में सफल होंगे।'
बड़ी पारी नहीं खेल पाने का स्मिथ को है अफसोस
अपनी बल्लेबाजी की चर्चा करते हुए स्मिथ ने कहा, मैंने इन पिचों पर बड़ी पारी खेलनी की कोशिश की लेकिन 70 के आसपास रन बना सका। कड़ी मशक्कत करने के बाद जब मैं आउट हुए तब मुझे बहुत दुख हुआ। आशा करता हूं कि लाहौर में मैं बड़ी पारी खेलने में सफल होऊंगा।
पहले दो टेस्ट जैसी होगी लाहौर की पिच
स्मिथ ने आगे कहा कि इस सीरीज में अबतक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों ने सीरीज में अच्छी स्पर्धा और उत्साह दिखाया है। उन्होंने अबतक लाहौर की पिच नहीं देखी है लेकिन वो इस पिच पर भी उछाल की आशा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लाहौर की पिच अमूमन शुरुआती दो टेस्ट( रावलपिंडी और कराची) जैसी होगी। पूर्व कप्तान ने आगे कहा, हमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टेस्ट मैच खेलना पसंद है। हम पाकिस्तान आकर अलग-अलग तरह की पिचों में खेलना चाहते हैं।