- वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा 2022
- पाकिस्तान ने दो वनडे अपने नाम किए
- दूसरा वनडे पाक टीम 120 रन से जीती
पाकिस्तान ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 120 रन से विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने पहले वनडे में 5 विकेट से विजयी परचम फहराया था। सीरीज के दोनों मुकाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। पाक टीम के सीरीज जीतने के बावजूद पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम की एक बड़ी समस्या को लेकर खुलकर बात की है।
पाकिस्तान में क्रिकेट विशेषज्ञ वनडे स्क्वाड में शान मसूद की गैरमौजूदगी पर नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। अब इंजमाम की भी इस मुद्दे पर एंट्री हो गई है। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में मोहम्मद हारिस और शान मसूद पर राय रखी। इंजमान ने कहा, 'पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो मुझे लगता है कि नंबर 5 सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। इस नंबर पर एक प्रोपर बल्लेबाज को खेलना चाहिए। फिलहाल यहां हारिस खेल रहे हैं, लेकिन वह नया है। एक युवा खिलाड़ी के लिए इस जगह पर खेलना मुश्किल है। हमें उसे और आत्मविश्वास देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उसे यहां मौका देना चाहिए।'
इंजमाम ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह समस्या टी20 और वनडे दोनों में बनी हुई है। शान मसूद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक बुद्धिमान क्रिकेटर है। अगर हम उन्हें पांचवें नंबर पर आजमाते हैं तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां तक कि खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ियों और अन्य खिलाड़ियों को भी उनसे फायदा होगा। हमारे पास नंबर 4 पर रिजवान है और अगर शान पांचवें स्थान पर खेलते हैं तो उनकी भूमिका लोअर-मिडिल ऑर्डर के साथ मैच को फिनिश करने की होगी।'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बारे में भी बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम को अहम बल्लेबाजी नंबर पर 'अनुभवी' खिलाड़ियों की जरूरत है। इंजमाम ने कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो हमें इस तरह की पिच (मुल्तान) नहीं मिलेंगी। हमें एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है और हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है।'