लाइव टीवी

मुश्किल में पीसीबी, मुख्य चयनकर्ता की दौड़ से हटे वसीम अकरम

Updated Dec 10, 2020 | 16:30 IST

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नया मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में पड़ गया है। जानिए क्या है अकरम के नाम वापल लेने की वजह।

Loading ...
वसीम अकरम
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान को नहीं मिल पा रहा है मुख्य चयनकर्ता
  • वसीम अकरम ने नई चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल
  • मिस्बाह उल हक के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद से खाली है पद

कराची: पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम ने चयन की मौजूदा व्यवस्था में काम करने से इनकार करते हुए नाम वापिस ले लिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया मुख्य चयनकर्ता नहीं मिल पा रहा। जानकार सूत्रों ने बताया कि अकरम इस पद के लिये पहली पसंद थे लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि चयन को लेकर पुरानी व्यवस्था लागू की जाये।

पुरानी व्यवस्था में बोर्ड मुख्य चयनकर्ता की अध्यक्षता में तीन या पांच सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति का गठन करता है जो टीमों को चुनती है और उस पर बोर्ड अध्यक्ष स्वीकृति जताते हैं। नई व्यवस्था अक्टूबर 2019 से लागू हुई जिसमें राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक थे जो मुख्य चयनकर्ता भी हैं । इसके अलावा समिति के बाकी सदस्य छह प्रांतीय टीमों के मुख्य कोच होते हैं।

सूत्र ने कहा, 'अकरम ने कहा कि वह मौजूदा व्यवस्था में काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बोर्ड को उनकी सेवायें लेनी है तो पुरानी व्यवस्था लागू करनी होगी।'

मिसबाह ने मुख्य चयनकर्ता के पद से हाल ही में इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि मुख्य कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में उन्हें दिक्कत हो रही थी लिहाजा वह एक ही भूमिका निभाना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल