- पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जिंबाब्वे को 6 विकेट से मात दी
- बाबर आजम ने साल में अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए
- वेस्ले मधीवीरे जिंबाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
रावलपिंडी: पाकिस्तान ने जिंबाब्वे क खिलाफ सुपर ओवर में मिली करारी शिकस्त से उबरकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। युवा ऑलराउंडर वेस्ले मधीवीरे के 48 गेंदों में नाबाद 70 रन की मदद से जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (55 गेंदों में 82 रन) की उम्दा पारी व मोहम्मद हफीज के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की बदौलत 18.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी।
इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। बाबर आजम की पारी बेहद खास रही और उन्होंने इस दौरान भारतीय बल्लेबाज को पछाड़ा। वहीं वेस्ले मधीवीरा भी रिकॉर्ड्स बुक में छाए रहे। चलिए मैच में बने सभी आंकड़ों पर नजर डालते हैं:
- 12-0 - पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का यही रिकॉर्ड है।
- 82 - बाबर आजम ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 82 रन की पारी खेली, जो टी20 इंटरनेशनल मैच में लक्ष्य का पीछा करते समय किसी पाकिस्तानी कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बाबर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरूआत में लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ 66* रन बनाए थे। वैसे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पाकिस्तान कप्तान द्वारा बनाए सर्वश्रेष्ठ रन के मामले में बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। सरफराज अहमद ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2018 में बतौर कप्तान 89* रन बनाए थे। वहीं मोहम्मद हफीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 सेंचुरियन टी20 इंटरनेशनल मैच में 86 रन बनाए थे।
- 20 साल 64 दिन - वेस्ले मधीवीरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्वे की तरफ से अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रेंडन टेलर के नाम थ, जिन्होंने 21 साल और 218 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। टेलर ने 2007 वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 60 रन की पारी खेली थी, जो जिंबाब्वे के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का पहला अर्धशतक भी था।
- 20 साल 64 दिन - वेस्ले मधीवीरे पाकिस्तान की सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। इससे पहले हुसैन तलत (22 साल 49 दिन) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जमाया था।
- 70* - मधीवीरे के नाबाद 70 रन की पारी नंबर-4 या निचले क्रम में जिंबाब्वे की तरफ से सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर है। गैर ओपन के रूप में यह जिंबाब्वे का दूसरा सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर है। इससे पहले ब्रेंडन टेलर ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 75 रन बनाए थे।
- 9 - वेस्ले के 9 चौके टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी जिंबाब्वे खिलाड़ी द्वारा एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा चौके हैं। वह इस मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं। जिंबाब्वे के तीन खिलाड़ी एक पारी में 9 चौके जड़ने का काम कर चुके हैं।
- 1000 रन - बाबर आजम 2020 में टी20 प्रारूप में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल बाबर आजम ने एक शतक और 9 अर्धशतकों की मदद से 26 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 1063 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के कप्तान ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 993 रन बनाए थे।
- उस्मान कादिर - उस्मान कादिर अपने पिता अब्दुल कादिर की राह पर चले और पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। कादिर अब चौथे पिता-बेटे की जोड़ी बनी, जिसने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। मुदस्सर नजर/नजर मोहम्मद। हनीफ मोहम्मद/शोएब मोहम्मद, माजिद खान/ बाजिद खान अन्य तीन पिता-बेटे की जोड़ी है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।