- आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021
- विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मारी बाजी
- उन्होंने पिछले साल टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को साल 2021 के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। साथ ही विकेट के पीछे भी अपनी फुर्ती से कमाल किया। रिजवान ने 2021 में कई यादगार और शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने पिछले साल 29 मैचों की 26 पारियों में 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने बतौर विकेटकीपर 24 शिकार किए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक जड़ा
रिजवान ने साल 2021 की शुरुआत में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस फॉर्म को साल के अंत तक कायम रखा। रिजवान ने दिसंबर में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने एक सेंचुरी बनाने के अलावा पूरे साल 12 फिफ्टी जमाईं। उन्होंने इस दौरान छह ऐसी पारिया खेलीं, जो 75 रन से अधिक की थीं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 में भी अपना जलवा बिखेरा था। अब इस साल भी टी20 विश्व कप होना है तो ऐसे में पाकिस्तान टीम चाहेगी की रिजवान की यह फॉर्म बरकरार रहे।
यह भी पढ़ें: ICC ODI Team of The Year: बाबर आजम बने कप्तान, पहली बार टीम में नहीं है किसी भारतीय का नाम
अब तक ऐसा रहा रिजवान का टी20 करियर
रिजवान ने अप्रैल 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह जनवरी 2016 तक इस फॉर्मेट में खेले और उसके बाद टीम से बाहर हो गए। हालांकि, रिजवान ने हिम्मत नहीं हारी और दो साल के अंतराल के बाद फरवरी 2019 में टी20 टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। वह तब से टीम का लगातार हिस्सा हैं और मुश्किल मौकों पर पाकिस्तान के लिए मजबूत कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 51.22 के औसत से 1639 रन जुटाए। उन्होंने इस दौरान कुल 31 कैच पकड़े और 7 स्टंप किए।