- विराट कोहली और रोहित शर्मा को करना चाहिए पारी की शुरूआत
- पार्थिव पटेल ने एशिया कप के लिए रखी अपनी राय
- पटेल ने कहा कि वो कोहली को खुलकर रन बनाते हुए देखना चाहते हैं
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि आगामी एशिया कप में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहते हैं। पटेल ने क्रिकबज के यूट्यूब चैनल शो पर कहा, 'मेरे ओपनर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। मैं चाहता हूं कि कोहली पारी की शुरुआत करें और खुद को साबित कर। आपने ब्रेक ले लिया है और हम जानते हैं कि कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल की क्षमता में कोई कमी नहीं है।'
पटेल ने आगे कहा, 'जब ओपनिंग से शुरू करते हो तो स्कोर 0/0 होता है। जब आप तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हो तो मैच आपके लिए सेट नहीं होता है। आपको मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है। यहां आप 0/0 के स्कोर से शुरू करके अपने मुताबिक स्थिति बना सकते हो। आपमें सभी क्षमताएं हैं। कोहली जहां चाहे, वहां खेल सकते हैं और अब भी उनका स्ट्राइक रेट 170 के करीब रह सकता है। अगर दो विकेट जल्दी भी गिर जाएं तो वो 130 के स्ट्राइक रेट से खेल सकते हैं। कोहली ने जितने रन और शतक बनाए, वो सारी चीजें बयां कर देता है।'
पटेल ने ध्यान दिलाया कि कोहली ने पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करके काफी रन बनाए। उन्होंने कहा, 'आप उन्हें खुलकर खेलते हुए देखना चाहते हैं और उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते। उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं। उनके रन और बड़ी पारियां आईपीएल के अलग-अलग संस्करणों में देखने को मिली। बड़ी बात यह है कि कोहली को आक्रामक होकर खेलना पसंद है।'
वहीं हर्षा भोगले ने कहा कि विराट कोहली जहां खुद को साबित कर सकते हैं, वो जगह संभवत: ऑस्ट्रेलिया हो सकती है, जहां इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भोगले ने कहा, 'कोहली को ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचें पसंद आएंगी। गेंद बल्ले पर आती है, रुकती नहीं है। गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हाती तो कोहली को शॉट खेलने में मजा आएगा। आप कह सकेंगे कि विराट कोहली अपने आप को खोज लाएं हैं, यह संभवत: ऑस्ट्रेलिया में होगा।' बता दें कि एशिया कप का 15वां एडिशन यूएई में आयोजित होगा, जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी।