लाइव टीवी

आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए पाकिस्तान ने बनाया ये प्लान 

Updated Apr 16, 2020 | 09:48 IST

लंबे समय बादअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान वापसी के बाद पीसीबी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए नई योजना बनाई है। जानिए क्या है उसका प्लान।

Loading ...
PCB
मुख्य बातें
  • यूएई के साथ मिलकर आईसीसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना चाहता है पाकिस्तान
  • मेजबानी के लिए पीसीबी को यूएई क्रिकेट बोर्ड के सहयोग की है दरकार
  • लंबे समय बाद पाकिस्तान में हुई है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी के अनुसार वह संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के अध्यक्ष के साथ मिलकर आईसीसी की छह प्रतियोगिताओं में से पांच के लिये संयुक्त बोली लगाने की योजना बना रहा है। पीसीबी 2023 से 2031 के बीच होने वाली आईसीसी प्रतियोगिताओं में बोली लगाने की कोशिश करेगा और वह इनमें से कम से कम एक या दो हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।

मनी ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, 'हमने छह में से पांच प्रतियोगिताओं की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की थी और सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा नहीं मिलें। लेकिन हमने इसके लिये एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है ताकि एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जायेगा लेकिन इसके लिये सहयोग की जरूरत है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल