लाइव टीवी

नहीं रहे क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता, पिछले कुछ दिनों से थे कोरोना संक्रमित

Updated May 10, 2021 | 12:33 IST

Piyush Chawla father dies: क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता नहीं रहे। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
पीयूष चावला

रविवार को युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कोरोना से पीड़ित थे। वहीं, अब एक और दुखद खबर सामने आई है। क्रिकेटर पीयूष चावला पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके पिता प्रमोद कुमार चावला अब नहीं रहे। प्रमोद का कोरोना से जंग हारने के बाद सोमवार सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिता के निधन की जानकारी पीयूष ने अपने आधारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

पीयूष चावला ने पोस्ट में क्या लिखा

 पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, 'गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है। वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे। हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'  पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, 'जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी। आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है।'


पीयूष चावना के निधन पर उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने श्रद्धांजलि दी है। मुंबई ने ट्वीट किया, 'इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं।' बता दें कि पीयूष  को आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि,लीग रद्द होने से पहले हुए वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। पीयूष आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी खेल चुके हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल