रविवार को युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कोरोना से पीड़ित थे। वहीं, अब एक और दुखद खबर सामने आई है। क्रिकेटर पीयूष चावला पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके पिता प्रमोद कुमार चावला अब नहीं रहे। प्रमोद का कोरोना से जंग हारने के बाद सोमवार सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिता के निधन की जानकारी पीयूष ने अपने आधारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।
पीयूष चावला ने पोस्ट में क्या लिखा
पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, 'गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है। वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे। हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, 'जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी। आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है।'
पीयूष चावना के निधन पर उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने श्रद्धांजलि दी है। मुंबई ने ट्वीट किया, 'इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं।' बता दें कि पीयूष को आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि,लीग रद्द होने से पहले हुए वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। पीयूष आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी खेल चुके हैं।