लाइव टीवी

PAK vs AUS: 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ललचाया जा रहा', इमरान खान ने 'मैच फिक्सिंग' को लेकर किया बड़ा खुलासा

Updated Mar 18, 2022 | 12:32 IST

Imran Khan on Pakistan vs Australia 2nd Test: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद 'मैच फिक्सिंग' को लेकर बड़ी बात कही।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया कराची टेस्ट।
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट
  • यह मुकाबला पाकिस्तान टीम ने कराया
  • एक समय मुश्क्लि में घिर गई थी मेजबान टीम

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ हो गया। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। एक समय पाकिस्तान टीम मुश्किल में घिरती नजर आ रही थी, लेकिन कप्तान बाबर आजम (196), विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (104) और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (96) ने शानदार पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया। मैच ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और उन्होंने साथ ही 'मैच फिक्सिंग' को लेकर बड़ी बात कही।

'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ललचाया जा रहा'

इमरान खान ने कराची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त फाइटबैक करने और शानदार कप्तान पारी के लिए बधाई। बाकी टीम को भी शुमकामनाएं, जिस तरह से उन्होंने मुकाबले में वापसी की। खासकर रिजवान और शफीक ने अच्छा प्रदर्शन किया।' इसके अलावा इमरान ने अन्य ट्वीट में बताया कि उन्होंने यह मैच नहीं देखा, क्योंकि वह 'मैच फिक्सिंग' के खिलाफ लड़ रहे थे। उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्य से मैं यह मैच नहीं देख पाया, क्योंकि मैं मैच फिक्सिंग के खिलाफ एक और मोर्चे पर लड़ रहा हूं, जहां मेरे खिलाड़ियों को ललचाने के लिए भारी मात्रा में धन का इस्तेमाल किया जा रहा है!'

यह भी पढ़ें: कराची टेस्ट में बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने ऐसा कारनामा करने पहले एशियाई 

दो साल में बाबर ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 506 रन का लक्षय दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। पाकिस्तान की हार टालने में आजम की दमदार पारी की अहम भूमिका रही। उन्होंने 10 घंटों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण का डटकर मुकाबला किया। आजम ने टेस्ट की चौथी पारी में 607 मिनट तक बल्लेबाजी की। उन्होंने दो साल बाद पहली बार टेस्ट में शतक जमाया, लेकिन वह महज चार रनों से अपनी पहली डबल सेंचुरी ले चूक गए। उनकी पारी का अंत स्पिनर नाथन लियोन ने किया था।

यह भी पढ़ें: खराब पिच विवाद पर बाबर आजम ने दिया पहला बयान, बोले- 'हम उनसे डरते नहीं, क्योंकि..'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल