- विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया
- उन्होंने लंबे अरसे से मैदान पर दबदबा बना हुआ है
- कोहली अब तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। कोहली ने तब से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने उसी साल अंततराष्ट्रीय डेब्यू किया और धीरे-धीरे शोहरत हासिल करते गए। आज विश्व क्रिकेट में कोहली की अपनी अलग पहचान है और उनका शुमार मौजूदा दौरे के सबसे शानदार खिलाड़ियों में होता है। वह टीम इंडिया के सात तक कप्तान भी रह चुके हैं।कोहली मैदान पर कभी ना हार मानने वाले रवैये के लिए जाने जाते हैं। उनका यह अंदाजा शुरुआती दौरे से है, जो अब भी बरकरार है। कोहली के इस रवैये की उनके अंडर-19 टीम के साथी खिलाड़ी प्रदीप सांगवान ने भी जमकर प्रशंसा की है।
'सिर्फ मैं हूं, मैं इस जगह का राजा हूं'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातीचीत में कहा, 'जब कोहली ग्राउंड पर होते हैं तो कभी हार नहीं मानते। वह लगता है सिर्फ मैं ही हूं और मैंने अकेले ने करना है बस। मैं इस जगह का राजा हूं और मैं अपनी टीम के लिए यह मैच जीतूंगा। ड्रेसिंग रूम के अंदर कोहली ऐसे लोगों की तलाश करेंगे, जिनके साथ वह मजाक कर सकें। वह कमेंट करेगा और एक-एक कर डायलॉग मरता रहेगा। वह माहौल को हल्का रखता है, जो बेहद अहम है, क्योंकि कभी-कभी ड्रेसिंग रूम के अंदर स्थिति तनावपूर्ण होती है।'
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में 8 हजारी बने विराट कोहली, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय
'यह शुरुआत से ही उसकी आदत है'
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के स्क्वाड में शामिल सांगवान ने यह भी कहा कि अंडर -19 टीम में हर कोई जानता था कि वह बड़े शतक बनाने की क्षमता के चलते भारत के लिए खेलेगा। तेज गेंदबाज ने कहा, 'हम सभी जानते थे कि विराट एक दिन भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेंगे, क्योंकि उनमें बड़ी शतकीय पारी खेलने की काबिलियत थी। यह शुरुआत से ही उसकी आदत है। मैंने उसे 30 से अधिक रन बनाने के बाद कभी शतक से चूकते नहीं देखा। हालांकि, हाल ही में मैंने है देखा कि वह तीन अंकों तक नहीं पहुंच पा रहे है। वह बहुत मारता था और सभी अच्छी टीमों के खिलाफ स्कोर करने की कोशिश करता।'
यह भी पढ़ें: तो क्या इस वजह से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे विराट कोहली, 45 रन पर आउट होने के बाद बताया
'लोग पूछेंगे और उनके बारे में जानेंगे'
सांगवान ने आगे कहा, 'विराट का माइंडसेट ऐसी थी कि अगर वह बड़ी टीमों के खिलाफ बड़ा स्कोर करेगा तो उनके भारतीय टीम के लिए चुने जाने की संभावना बढ़ जाएगी। लोग पूछेंगे और उनके बारे में जानने का प्रयास करेंगे।' गौरतलब है कि विराट ने भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुए मोहाली टेस्ट मैच में अपने करियर में 100 टेस्ट में मैदान पर उतरने का कारनामा अंदाज दिया है। वह यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के 12वें और दुनिया के 71वें खिलाड़ी हैं।