- प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी सबसे बड़ी गलती स्वीकार की
- कृष्णा ने कहा कि वह जल्द ही इस गलती को सुधारेंगे
- प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों वनडे में पुरानी गेंद से विकेट निकाले
पुणे: अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित करने वाले टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्वीकार किया कि उन्हें नई गेंद के साथ अधिक किफायती बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा पुरानी गेंद से विकेट निकालने में कामयाब रहे, लेकिन शुरूआती ओवरों में नई गेंद से उनकी जमकर धुनाई हुई।
25 साल के प्रसिद्ध कष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की छह विकेट से हार के बाद कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, मैं बेहतर शुरुआत करना चाहूंगा। मैं नई गेंद से गेंदबाजी करने के मामले में सुधार करना चाहूंगा। मेरे खिलाफ जो रन बने वे खराब गेंद पर बने। ऐसे में मैं वापस जाकर उन पहलुओं पर काम करूंगा।'
सपाट पिच पर कुछ नहीं कर सकते थे: कृष्णा
दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों का खराब दिन रहा था। कृष्णा ने कहा कि जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसमें गेंदबाज शायद ही कुछ कर सकते थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं इस तथ्य से इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन हमें उनके खेलने के तरीके को श्रेय देना होगा। यह काफी आक्रामक बल्लेबाजी थी, हमारे खिलाफ काफी बुरा हुआ। आज के दौर में सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऐसा ही होता है। सिर्फ चार फील्डर्स 11वें से 40वें ओवर तक 30 गज के घेरे के बाहर रहते है, ऐसे में यह होना ही है।'
भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट था। स्कोर खुद ही यह बयां करते हैं। हमने 330 रन बनाए और उन्होंने 44 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी से सबकुछ पता चलता है। यह एक सपाट पिच थी। यह पिच गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण थी।'
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो (124) और बेन स्टोक्स (99) की धमाकेदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडियों को 39 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच रविवार को पुणे में खेला जाएगा।