- भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज
- शुक्रवार से पहला टेस्ट शुरू होगा
- यह कोहली का 100वां टेस्ट होगा
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास होने वाला है। कोहली मोहाली में अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। पहले इस मुकाबले में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन कोहली फैंस के लिए अब बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के कोहली के ऐतिहासिक टेस्ट लिए खास इंतजाम करते हुए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दे दी है।
पीसीए कोषाध्यक्ष आरपी सिनोला ने पीटीआई से कहा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमें आगामी टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिए कहा है।’ वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के में होने वाला पहला टेस्ट मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'राज्य क्रिकेट संघ ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने का निर्णय किया है और वर्तमान परिस्थितियों में यह विभिन्न कारकों पर आधारित है। मैंने पीसीए पदाधिकारियों से बात की है और उन्होंने पुष्टि की है कि क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के ऐतिहासिक क्षण को देख पाएंगे।’
यह भी पढ़िएः विराट कोहली के फैंस कर रहे शतक की प्रार्थना, इन खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड
इस बड़े कारनामे के करीब कोहली
कोहली 100वें टेस्ट में एक बड़ा कारनामा अंजाम देने के करीब हैं। कोहली अगर शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 100वें टेस्ट में सैकड़ा जमानेए वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। विश्व में 70 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से महज 9 बल्लेबाज ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर पाए हैं।
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, इंग्लैंड के कोलिन कॉवड्रे, एलेक स्टीवर्ट, जोए रूट, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रिनिज तथा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक का नाम शामिल है। गौरतलब है कि कोहली 70 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने वनडे में 43 और टेस्ट में 27 सेंचुरी बनाई हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिल खोलकर रखा, दिया बड़ा बयान