- आईपीएल इतिहास की रोचक बातें, रिकॉर्ड और आंकड़े
- वो आईपीएल टीम जिसने समय-समय पर अपने कप्तान बदले
- सबसे ज्यादा कप्तान वाली आईपीएल टीम है पंजाब किंग्स
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में तमाम दिग्गज कप्तान आए। कुछ चले गए, कुछ आज भी कप्तानी कर रहे हैं। एक तरफ है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो हर सीजन में अपनी टीम के कप्तान रहे, जबकि कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो समय-समय पर अपने कप्तान बदलती रहीं। कभी उन खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए तो परिस्थितियों को देखते हुए। ये टीम है पंजाब किंग्स।
किंग्स इलेवन पंजाब नाम के साथ सफर शुरू करने वाली टीम आगामी सीजन में अपने नए नाम 'पंजाब किंग्स' के साथ मैदान पर उतरने जा रही है। नाम बदल चुका है लेकिन उनके फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान ना बदले। दरअसल, उनकी टीम का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है। पिछले 14 आईपीएल सीजन में इस टीम ने 13 कप्तान देखे हैं। वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक कप्तान देखने वाली टीम है।
ये हैं अब तक पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
1. युवराज सिंह (इंडिया, 2008 से 2009) - 17 मैच जीते, 12 मैच हारे
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका, 2010) - 3 मैच जीते, 9 मैच हारे, 1 मैच टाई
3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका, 2010) - सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की, हारे
4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया, 2011 से 2013) - 17 मैच जीते, 17 मैच हारे
5. डेविड हसी (ऑस्ट्रेलिया, 2012 से 2013) - 6 मैच जीते, 6 मैच हारे
6. जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया, 2014 से 2015) - 18 मैच जीते, 17 मैच हारे
7. वीरेंद्र सहवाग (भारत, 2015) - सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की, टाई रहा
8. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका, 2016) - 1 मैच जीते, 5 मैच हारे
9. मुरली विजय (भारत, 2016) - 3 मैच जीते, 5 मैच हारे
10. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया, 2017) - 7 मैच जीते, 7 मैच हारे
11. रविचंद्रन अश्विन (भारत, 2018 से 2019) - 12 मैच जीते, 16 मैच हारे
12. केएल राहुल (भारत, 2020 से अब तक) - 6 मैच जीते, 8 मैच हारे
कैसा है मौजूदा कप्तान?
पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान केएल राहुल हैं और अब तक जैसा उनका प्रदर्शन रहा है, उनसे फिर से उम्मीदें बंधती हैं। शायद वो इस बार कप्तान बने रहेंगे क्योंकि पिछले सीजन में एक कप्तान के तौर पर उनकी बल्लेबाजी पर कोई गलत प्रभाव या दबाव नहीं पड़ा। राहुल को पहली बार टीम की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 670 रन बना डाले। वो ओरेंज कैप के विजेता रहे।
राहुल ने 24 सितंबर 2020 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 69 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली और उन्होंने किसी भी आईपीएल कप्तान द्वारा सबसे बड़ी आईपीएल पारी खेलने का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। राहुल ने 2020 सीजन में 5 अर्धशतक लगाए और 1 शतक जड़ा था। पंजाब किंग्स अंक तालिका में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर रही लेकिन टीम संयोजन को देखते हुए वे इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रख सकते हैं।