- इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले तमिलनाडु में प्रथम श्रेणी क्लब क्रिकेट खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन
- अश्विन ने शुक्रवार को बताई अपने इस फैसले की वजह
- इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले करना चाहते हैं लाल गेंद के साथ अभ्यास
चेन्नई: तकरीबन ढाई महीने तक आईपीएल 2022 में खेलने के बाद टीम इंडिया के अधिकांश सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले आराम कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शिरकत कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु में क्लब क्रिकेट खेलने जा रहे हैं।
मैदान पर अश्विन करते रहते हैं नए प्रयोग
अश्विन क्रिकेट के मैदान पर किए प्रयोगों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में उनका क्लब क्रिकेट खेलने का फैसला लोगों को थोड़ा अटपटा लग रहा है। ऐसे में दिग्गज गेंदबाज को सामने आकर इस मामले में सफाई देनी पड़ी है और बताना पड़ा है कि उन्होंने क्लब क्रिकेट में खेलने का फैसला क्यों किया?
व्हाइट बॉल से रेड बॉल में करना चाहते हैं स्विच
अश्विन ने शुक्रवार को बताया कि एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले लाल गेंद के क्रिकेट में खुद को ढालने के लिये उन्होंने क्लब क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। भारतीय टीम 15 जून को इंग्लैंड रवाना होगी जहां एडबस्टन में लीसेस्टरशर के खिलाफ उसे अभ्यास मैच खेलना है।
टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में करेंगे शिरकत
अश्विन ने टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में एमआरसी ए के लिये खेलने का फैसला किया है। आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे जो कि फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। अश्विन ने क्लब क्रिेकेट खेलने के बारे में कहा, 'प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मकसद टी20 से लाल गेंद के प्रारूप में ढलना है। यह सब कार्यभार प्रबंधन की बात है। उम्र और अनुभव के साथ आप चतुर होते जाते हैं।'
इंग्लैंड में उठाना चाहते हैं अपने खेल का मजा
उन्होंने आगे कहा, 'मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और इंग्लैंड में भी वही करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं बल्ले और गेंद से योगदान दे सकता हूं। मैं अपनी फिटनेस पुख्ता रखना चाहता हूं। मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और मैं इसके बारे में बहुत सोचता हूं। मैं अपने खेल से खुश हूं और बहुत आगे के लक्ष्य नहीं बनाता।'