- राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस सवाल का जवाब देने से इंकार किया
- राहुल द्रविड़ ने श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा की तारीफ की
- राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह सेलेक्शन में कोई दख्लअंदाजी नहीं करना चाहते हैं
कोलंबो: राहुल द्रविड़ से आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को चुनने का सवाल किया गया। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया। भले ही भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।
युजवेंद्र चहल ने वनडे सीरीज में पांच विकेट लेकर अपना जलवा बिखेरा तो राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती ने टी20 प्रारूप में प्रभावित किया। इस साल टी20 वर्ल्ड कप ओमान और यूएई में होना है, जहां स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे क्योंकि यहां की पिच सूखी होगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज थी। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने 6 मैच में सभी स्पिनरों को मौका दिया।
क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम और कुलदीप यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी करके अपनी दावेदारी पेश की। तीसरे टी20 के बाद प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ से पूछा गया कि आप टी20 वर्ल्ड कप में किन दो स्पिनरों को भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहेंगे। इस पर द्रविड़ ने चतुराई से जवाब दिया, 'मैं ऐसा नहीं करने वाला हूं। मैं इस टीम का कोच हूं। मैं किसी का नाम सार्वजनिक नहीं करने वाला।'
द्रविड़ ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि इन सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में इतनी गहराई और गुणी खिलाड़ी हैं। और दो या तीन या जितने भी स्पिनर्स चयनकर्ता चुनेंगे, वो शानदार होंगे और अपना काम बखूबी करना चाहेंगे। यह चयनकर्ताओं पर है कि वह किसे लेना चाहते हैं और उनका ध्यान किस पर है।'
वनिंदु हसरंगा ने किया प्रभावित
अगर भारतीय स्पिनर्स विकेट लेने में कामयाब रहे तो लंकाई स्पिनरों में वनिंदु हसरंगा का बोलबाला रहा। लेग स्पिनर ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। राहुल द्रविड़ इस श्रीलंकाई स्पिनर से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ मैचों में हमारे पास बल्लेबाजों की कमी थी, जो कि हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मगर मेरे लिए सबसे बड़ा सकारात्मक पक्ष यह है कि हमारे लड़कों ने लड़ाई की। दूसरे मैच में हम काफी करीब गए। अगर कुछ गेंदें इधर-उधर होती तो हम असल में मैच जीत जाते।'
द्रविड़ ने आगे कहा, 'आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। वनिंदु हसरंगा ने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो और दुष्मंथ चमीरा दोनों ने बढ़िया खेला। हमने शुरूआत में काफी विकेट खो दिए थे। 80 कभी भी पर्याप्त स्कोर नहीं था।'