- मार्टिन गप्टिल बने राशिद खान का 400वां टी20 शिकार
- राशिद खान बने टी20 में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- 23 साल के राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहुंचे चौथे पायदान पर
अबूधाबी: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा धमाल करके अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की इस मुकाबले के साथ ही भारत का भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सफर सुपर-12 राउंड में ही थम गया। अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाज 125 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। कीवी टीम ने महज 2 विकेट खोकर 18.1 में लक्ष्य को हासिल करके सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।
अफगानिस्तान की ओर से मैच में एक विकेट मुजीब उर रहमान ने और एक विकेट राशिद खान ने हासिल किया। राशिद खान ने पारी के नौवें ओवर में मार्टिन गप्टिल को बोल्ड करके मैच में अफगानिस्तान की वापसी की उम्मीदों को जिंदा किया था। लेकिन उसके बाद केन विलियमसन और डेवेन कॉन्वे ने पिच पर मजबूती से पैर जमा लिए और जीत के बाद ही मैदान से वापस लौटे।
टी20 के स्पेशल क्लब में की एंट्री
राशिद खान ने मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गप्टिल का विकेट उनके लिए व्यक्तिगत उपलब्धि वाला रहा। गप्टिल टी20 क्रिकेट में राशिद का 400वां शिकार बने। राशिद टी20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। 23 वर्षीय राशिद ने ये उपलब्धि करियर का 289वें मैच में हासिल की। राशिद के नाम अब टी20 क्रिकेट में खेले 289 मैच की 287 पारी में 17.55 की औसत और 6.04 की इकोनॉमी के साथ 400 विकेट दर्ज हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने 7 बार पारी में चार ये उससे ज्यादा और 3 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
400 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज
राशिद से पहले टी20 विकेट में 400 से ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो(553), सुनील नरेन(425) और इमरान ताहिर(420) ने हासिल किए हैं। राशिद इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन राशिद के बाद टी20 क्रिकेट में पांचवें पायदान पर 398 विकेट के साथ हैं। 400 टी20 विकेट पूरे करने से वो 2 विकेट दूर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा प्रदर्शन
राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप में पांच मैच में 8 विकेट हासिल कर सके। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ये उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 2 विकेट, नामीबिया के खिलाफ 14 रन देकर 1 विकेट लिए। भारत के खिलाफ वो 36 रन देकर कोई सफलता नहीं हासिल कर सके थे और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 विकेट लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने सफर का अंत किया।