- तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया है, जिसके बाद हालात काफी खराब हैं
- अफगानिस्तान का गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस था
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने भावुक ट्वीट किया
काबुल: अफगानिस्तान में इस समय स्थिति बेहद खराब है। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया और अब क्रिकेट के हेडक्वार्टर में भी घुस गए हैं। अफगानिस्तान में माहौल काफी खराब है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक भावुक ट्वीट किया है।
अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 19 अगस्त को था। राशिद खान ट्वीट करके अपना दर्द जाहिर किया। स्टार ऑलराउंडर ने ट्वीट किया, 'आज हम अपने देश को महत्व देने के लिए कुछ समय निकाले और कभी बलिदानों को नहीं भूले। हम शांतिपूर्ण, विकसित और एकजुट देश के लिए उम्मीद और प्रार्थना हैं। इंशाअल्लाह। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।'
राशिद खान इस समय इंग्लैंड में दं हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हालांकि, अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों से वह पूरी तरह परिचित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि देश के हालात जल्दी ठीक हो। कुछ ही समय पहले राशिद खान ने दुनिया के लीडर्स से अफगानिस्तान को खस्ता हाल में नहीं छोड़ने की अपील की थी।
ऑलराउंडर ने ट्वीट किया था, 'प्रिय विश्व नेताओं। मेरा देश संकट में है। हजारों निर्दोष लोग, बच्चे और महिलाएं शामिल, रोज शहीद हो रहे हैं। घर और संपत्ति बर्बाद की जा रही हैं। हजारों परिवार अपनी जगह से हट चुके हैं। हमें खस्ता हाल में मत छोड़ो। अफगानियों को मारना छोड़ो और अफगानिस्तान को बर्बाद होने से बचा लो। हमें शांति चाहिए।'
याद दिला दें कि तालिबानियों ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में भी एंट्री कर ली है। अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल मजारी के मुताबिक देश का क्रिकेट सुदक्षित है। उन्होंने ट्वीट किया था, 'तालिबानियों को क्रिकेट से प्यार है। उन्होंने शुरूआत में ही अपना समर्थन दिया था।'