नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद से एक भी वनडे या टी20 मैच नहीं खेला है। इस बीच धोनी के संन्यास की खबरें लगातार आती रहती हैं। हालांकि, अपने भविष्य को लेकर धोनी की अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
38 वर्षीय धोनी क्रिकेट के मैदान पर कब तक वापसी करेंगे, इसका जवाब भविष्य के गर्भ में है। वहीं, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धोनी के संन्सास के बारे में सवाल किए जाने पर थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि धोनी का क्रिकेट करियर अगले आईपीएल के बाद साफ हो जाएगा। शास्त्री ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
शास्त्री ने कहा, 'यह निर्भर करता है कि वह कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं। वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है। आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे।'
उन्होंने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि आईपीएल के बाद आपकी टीम लगभग तय हो जाएगी। साथ ही मैं यह कहना चाहता हूं कि कौन कहां है इस बारे में कयास लगाने के बजाए आईपीएल तक का इंतजार करें। इसके बाद ही आप फैसला करने की स्थिति में होंगे कि देश में सर्वश्रेष्ठ 17 कौन हैं।'
धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। धोनी भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट 38.09 की औसत से 4876 रन, वनडे में 50.6 की औसत से 10773 रन वहीं टी20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं।