नई दिल्लीः टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है। फरवरी के पहले हफ्ते (5 फरवरी) से चेन्नई में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा और एक बार फिर से फैंस की नजरें टीवी स्क्रीन पर टिक जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और इस बार तो मुकाबला भारतीय जमीन पर है, इसके अलावा टीम के कुछ खिलाड़ी फिट होकर वापस टीम में भी लौट चुके हैं, जिसमें ईशांत शर्मा भी शामिल हैं और रवींद्र जडेजा भी। ये दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास रिकॉर्ड्स के करीब हैं।
ईशांत शर्मा दो रिकॉर्ड्स के करीब
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। चोटिल होने के बाद अब वो टीम में दोबारा चुन लिए गए हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ अपने उस रिकॉर्ड को पूरा करना चाहेंगे जिसके वो बेहद करीब हैं। ईशांत शर्मा अब तक टेस्ट क्रिकेट में 297 विकेट ले चुके हैं और वो 300 टेस्ट विकेट के आंकड़े से महज 3 विकेट दूर हैं। वो 300 विकेट हासिल करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
इसके अलावा ईशांत शर्मा अब तक 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फिट रहते हुए तीन टेस्ट खेलने में सफल रहे तो वो 100 टेस्ट मैचों के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। वो 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें क्रिकेटर बनेंगे।
रवींद्र जडेजा इस रिकॉर्ड के नजदीक
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हाल में अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं और उम्मीद है कि इस बार वो अपने उस रिकॉर्ड को पूरा कर लेंगे जिसके करीब वो काफी समय से हैं। ये आंकड़ा है 2000 टेस्ट रन का। जडेजा अब तक टेस्ट क्रिकेट में 1954 रन बना चुके हैं और वो 2000 रन के आंकड़े से सिर्फ 46 रन दूर हैं।