- ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आज भी याद है सबसे तेज ओवर
- वो सबसे तेज ओवर जिसका पंटर ने अपने करियर में सामना किया था
- उन गेंदबाजों को भी याद किया जिनकी रफ्तार थी गजब की
सिडनीः इन दिनों दुनिया लॉकडाउन है और तमाम हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने साथियों या फैंस के साथ चर्चा करने में व्यस्त हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। कुछ ही समय पहले लंबे इंतजार के बाद ट्विटर पर आने वाले पोंटिंग ने इस चर्चा के दौरान जो सबसे दिलचस्प बात बताई, वो थी उस तेज ओवर व उन तेज गेंदबाजों के बारे में, जिनका उन्होंने सामना किया था।
पंटर के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक ओवर को अपने करियर का सबसे तेज ओवर बताया है, जिसका कि उन्होंने सामना किया था। वो मुकाबला दुनिया की सबसे तेज पिचों में शुमार पर्थ (वाका) में हुआ था। उस स्पेल के दौरान शोएब अख्तर ने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी थीं। रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर बताया कि शोएब घातक गेंदबाजी कर रहे थे और दूसरे छोर पर उनके साथी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी अच्छे से साथ नहीं दे रहे थे। पोंटिंग ने शोएब का वीडियो भी पोस्ट किया।
सबसे रोमांचक ओवर
इससे पहले रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था और बताया था कि उनके करियर का सबसे रोमांचक ओवर कौन सा रहा था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट 2005 के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ का वह जादुई ओवर सर्वश्रेष्ठ ओवर था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने उस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को जमकर परेशान किया था और कुछ ही गेंदों के बाद उनको विकेट के पीछे कैच करा दिया था।
किसके नाम दर्ज है सबसे तेज गेंद
अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद की, तो ये रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर के नाम ही दर्ज है। शोएब ने 2003 में वो गेंद न्यूलैंड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी। उस गेंद की रफ्तार थी 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा। उससे तेज रफ्तार आज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को नहीं मिली। ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तीन सबसे तेज गेंदें-
1. शोएब अख्तर (पाकिस्तान) - 2003 में न्यूलैंड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में - 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा
2. शॉन टेट (ऑस्ट्रेलिया) - 2010 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में - 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा
3. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 2005 में नेपियर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में - 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा