- रिषभ पंत ने गाबा टेस्ट में दमदार पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई थी
- रिषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 274 रन के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे
- पंत ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 91 रन की पारी खेली
दुबई: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने पुरुषों में आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड जीत लिया है। पिछले कुछ दिनों में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पंत ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। पंत को वोटिंग में रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग से ऊपर चुना गया। आईसीसी ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकन दिया है। इस पुरस्कार के जरिये अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पूरे साल मान्यता मिलेगी।
रिषभ पंत ने पिछले महीने ब्रिस्बेन टेस्ट में उम्दा पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। उनकी नाबाद 89 रन की पारी की मदद से भारत ने 328 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया और ऑस्ट्रेलिया का गाबा में 32 साल का घमंड तोड़ा था। इससे पहले सिडनी में पंत ने 97 रन की पारी खेली थी, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी। पंत उस सीरीज में भारत के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर थे। तब सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 274 रन बनाए थे।
पंत की जमकर हुई तारीफ
पत्रकार और आईसीसी वोटिंग एकेडमी सदस्य मोना पार्थसार्थी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में पंत के प्रदर्शन ने बाजी मारी। जिन परिस्थितियों में पंत ने प्रदर्शन किया, वह उनके फैंस की उम्मीदों से परे था।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने आईसीसी से बातचीत में कहा, ' रिषभ पंत ने सिडनी और ब्रिस्बेन में बेहतरीन पारियां खेली। सिडनी में 97 रन के काउंटर अटैक से भारत के 407 रन के लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीदें जगी थीं। वहीं गाबा में पंत ने परिपक्वता दिखाई और विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम को जीत दिलाई।'
रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में 91 रन की पारी खेली। पंत ने चेतेश्वर पुजारा (73) के साथ पांचवें विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी कराई। बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 578 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 337 रन पर सिमटी। आईसीसी वोटिंग एकेडमी के सदस्य मोहम्मद इस्लाम ने कहा, 'एक खिलाड़ी जो बहुत दबाव में था, जनवरी 2021 उसके लिए हमेशा मीठी यादें बनकर रहेगा। यह शायद रिषभ पंत को याद दिलाए कि उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा।'