- वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ऋषभ पंत में पूरे मैच का रुख पलटने का दम है
- लक्ष्मण के मुताबिक पंत को 13वें या 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए
- भारतीय टीम बुधवार को अपना दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ पंत में मैच विजयी क्षमता है और उन्हें ओवर्स की संख्या के अनुसार बल्लेबाजी पर भेजना चाहिए। भारत के इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में ऋषभ पंत चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
वीवीएस लक्ष्मण से पूछा गया कि क्या पंत को सूर्यकुमार यादव से पहले नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए तो पूर्व बल्लेबाज ने जवाब दिया, 'मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव के लिए नंबर-4 की जगह उपयुक्त है। ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर आ सकते हैं। मगर 13वें या 14वें ओवर में दो या तीन विकेट गिरे हो तो ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने आना चाहिए। मैं ओवर्स पर ज्यादा ध्यान इसलिए दे रहा हूं क्योंकि ऋषभ पंत ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल सकते हैं।'
पंत और पांड्या को स्थिति के हिसाब से आजमाने की जरूरत: वीवीएस लक्ष्मण
पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि ऋषभ पंत और हार्दिक पांडया जैसे मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ियों को मैच की स्थिति के मुताबिक प्रमोट करना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा, 'जैसे ही 14 ओवर हो जाएंगे तो मैं ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने भेजूंगा। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज, जो बड़े शॉट्स खेल सकते हैं और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, उन्हें स्थिति के हिसाब से मौका देना जरूरी है।'
वीवीएस लक्ष्मण इस बात से खुश हुए कि पंत और पांड्या ने भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि आखिरी चार ओवर में 40 रन की दरकार थी और आपको विश्व कप के प्रमुख राउंड में इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। तो यह अच्छा वॉर्म अप मैच था, जहां आपको ऐसी चुनौतियां मिली, जैसी प्रमुख मैच में मिलती हैं।'
पंत और पांड्या से फिनिशर की भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, पांड्या इस समय अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं और टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वो अपनी लय हासिल कर लें।
पंत के लिए नंबर-3 सही पोजीशन: लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण से पूछा गया कि विराट कोहली का नंबर-3 पर आना सही है। लक्ष्मण ने जवाब दिया, 'मेरा मानना है कि यह उनके लिए सही फैसला है क्योंकि आपके पास केएल राहुल और रोहित शर्मा के रूप में अनुभवी बल्लेबाज हैं। इशान किशन जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वह टीम प्रबंधन को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए मजबूर करेंगे। मगर विराट कोहली के लिए नंबर-3 पोजीश सही है।'