लाइव टीवी

रिषभ पंत के कोविड-19 पॉजिटिव होने का कारण सामने आया, फुटबॉल मैदान नहीं बल्कि यहां जाना पड़ा भारी

Updated Jul 16, 2021 | 12:50 IST

Rishabh Pant covid positive: भारतीय टीम के विकेटीकपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत कोविड-19 पॉजिटिव निकले। बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में युवा विकेटकीपर का बचाव किया। अब एक और खुलासा हुआ है।

Loading ...
रिषभ पंत
मुख्य बातें
  • रिषभ पंत निकले कोविड-19 पॉजिटिव और इस समय आइसोलेट हैं
  • रिषभ पंत भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं गए हैं
  • भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी आइसोलेटेड हैं

नई दिल्‍ली: भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत 8 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे और तब से लंदन में अपने दोस्‍त के घर में क्‍वारंटीन हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज वायरस की चपेट में आने के कारण भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जा रहे हैं। भारत के एक और विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा भी आइसोलेशन में हैं क्‍योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आए थे।

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप XI के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलेगी। इस बीच खबर मिली है कि रिषभ पंत के वेंबले स्‍टेडियम में मैच देखने से उन्‍हें कोविड-19 नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि पंत 5 और 6 जुलाई को डेंटिस्‍ट के पास गए थे। एक सूत्र के हवाले से टीओआई ने कहा, 'पंत 5 और 6 जुलाई को डेंटिस्‍ट के पास गए थे और उन्‍हें शायद क्‍लीनिक से वायरस लगा है। 7 जुलाई को पंत को वैक्‍सीन लगी थी।'

पंत ने देखा था यूरो 2020 मैच

29 जून को रिषभ पंत ने जर्मनी और इंग्‍लैंड के बीच यूरो 2020 का मुकाबला वेंबले स्‍टेडियम में देखा था। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर इसके फोटो भी डाले थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था, 'पंत 8 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे और ब्रेक के दौरान वह टीम होटल में नहीं थे। उनमें संक्रमण नहीं हैं और जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहां वो सेल्‍फ आइसोलेशन में हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम रिषभ पंत पर करीब से नजर रखे हुए है और वह ठीक होने की राह पर हैं। वह दो आर-पीसीआर निगेटिव आने के बाद टीम से डरहम में जुड़ सकते हैं।' बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने भी विकेटकीपर बल्‍लेबाज का बचाव करते हुए कहा था कि हर समय मास्‍क पहने रखना शारीरिक रूप से संभव नहीं है। 

गांगुली ने कहा, 'मने इंग्‍लैंड में यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन देखा। नियम बदले (दर्शकों को स्‍टेडियम के अंदर आने दिया)। क्रिकेटर्स छुट्टी पर थे और हर समय मास्‍क पहनना शारीरिक रूप से नामुमकिन है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल