- रणजी ट्रॉफी 2019 - पहला दिन
- रॉबिन उथप्पा ने फिर दिखाया अपना दम, केरल के लिए पहला शतक
- पहले दिन कुल 6 खिलाड़ियों ने जड़े शतक
नई दिल्ली। Ranji Trophy 2019-20 First Day: भारत के 34 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा बेशक लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं लेकिन एक बात साफ है कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है। सोमवार को रणजी ट्रॉफी 2019-20 का आगाज हुआ और उथप्पा पहली बार अपनी नई टीम केरल के लिए खेलने उतरे। उथप्पा ने बेहतरीन शतकीय पारी से फैंस का दिल जीता और केरल की टीम को मजबूत स्कोर दिया। इसके अलावा पहले दिन 18 मैच शुरू हुए जिसमें से 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़े जबकि कुछ गेंदबाजों ने भी छाप छड़ी।
दिल्ली और केरल के बीच शुरू हुए मैच में रॉबिन उथप्पा ने 102 रन की पारी खेली। उन्होंने 221 गेंदों का सामना किया तथा सात चौके और तीन छक्के लगाये। सलामी बल्लेबाज पोन्नम राहुल (97) केवल तीन रन से शतक से चूक गये। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी की। उथप्पा को दिन के अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने ललित यादव के हाथों कैच कराया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने 3 विकेट पर 276 रन बना लिए थे।
इन 6 खिलाड़ियों ने पहले दिन जड़े शतक
- रॉबिन उथप्पा (केरल) - 102 रन, दिल्ली के खिलाफ
- शुभम रोहिल्ला (हरियाणा) - नाबाद 117 रन, महाराष्ट्र के खिलाफ
- शिवम चौहान (हरियाणा) - 117 रन, महाराष्ट्र के खिलाफ
- अर्सलान खान (चंडीगढ़) - नाबाद 119 रन, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ
- शिवम भांबरी (चंडीगढ़) - 105 रन, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ
- पुनीत बिष्ट (मेघालय) - 125 रन, नागालैंड के खिलाफ
इनके अलावा पहले दिन कई गेंदबाजों ने भी धमाल मचाया जिसमें सबसे सफल गेंदबाज मणिपुर क्रिकेट टीम के राजकुमार रेक्स सिंह। इस 19 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पारी में 8 विकेट चटकाए। पिछले साल वो एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल भी कर चुके हैं।