- रोहन गावस्कर ने विराट कोहली को ओपनिंग का विकल्प बताया
- गावस्कर ने कहा कि कोहली को ओपनिंग करना पसंद है
- गावस्कर ने कहा कि कोहली से ओपनिंग कराएं तो राहुल को बाहर बैठाना चाहिए
नई दिल्ली: हाल ही में भारत एशिया कप 2022 नहीं जीत सका, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भारतीय प्रशंसकों के लिए बहुत खुशी की बात है। पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 35 रन बनाते हुए वह बेहद खराब दबाव में दिख रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, वह अपनी लय में आते चले गए।
दो अर्धशतक और एक शून्य के बाद, कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 122 रनों की सनसनीखेज पारी खेली, जिससे उन्होंने 1020 दिनों के बाद अपने शतक का सूखा समाप्त किया। केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी की शुरूआत की। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के आखिरी मैच में आराम करने का विकल्प चुना था।
अब, भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर को लगता है कि कोहली अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी की शुरूआत करने के लिए एक बड़ा विकल्प बन सकते हैं। उन्होंने कहा, 'देखो, विराट को ओपनिंग करनी चाहिए, मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया विकल्प है। आप उनके टी20 नंबरों को देखें, वे शानदार हैं। उनका औसत लगभग 55-57 है और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 160 है।'
गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 पर 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो में कहा, 'उनकी आखिरी पारी नाबाद 122 रनों की पारी आपको बताती है कि उन्हें शायद ओपनिंग भी पसंद है। वह हमेशा से ओपनिंग करना चाहते थे। उन्होंने खुद कहा कि वह इस सीजन में इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में ओपनिंग करना चाहते हैं। इसलिए, यह निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए एक बड़ा विकल्प है।'
रोहन ने कहा, 'कोहली के फिर से विस्फोटक पारी के साथ, केएल राहुल को ग्यारह से बाहर होना होगा, सूर्यकुमार यादव को तीन पर मौका देना होगा।' प्रारूप में भारत का अगला मैच 20 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 होगा।