- दिल्ली हिंसा पर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने भी किया ट्वीट
- 'हिटमैन' रोहित शर्मा के अलावा युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने भी किया ट्वीट
- खिलाड़ियों ने लोगों से की शांति की अपील
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट जगत के नामी चेहरे भी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दुखी हैं और शांति की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को जहां टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस हिंसा पर दुख व्यक्त किया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति की अपील की, वहीं बुधवार को टीम इंडिया के मौजूदा ओपनर रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया है।
हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिल्ली हिंसा पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'दिल्ली का नजारा अच्छा नहीं है। उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा।'
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने लिखा, 'जो कुछ दिल्ली में चल रहा है वो दिल तोड़ने वाला है। सब से गुजारिश है कि शांति बनाए रखें। उम्मीद है कि प्रशासन स्थिति को सामान्य करने के लिए काम करेगा। दिन के अंत में हम सभी इनसान है, हमें एक दूसरे का सम्मान व प्यार करना सीखना होगा।'
इससे पहले पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दिल्ली हिंसा पर ट्वीट किया था। हरभजन ने लिखा था कि 'अपने अपनों को क्यों मार रहे हैं, सब से अपील है कि एक दूसरे को चोट ना पहुंचाएं।' वहीं, सहवाग ने भी शांति की अपील की थी।
दिल्ली हिंसा के मृतकों की संख्या खबर लिखे जाने तक 24 हो गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी पुलिस के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों ने बात भी की। एनएसए ने सबको भरोसा दिलाया कि प्रशासन अपना पूरा काम मुस्तैदी से कर रहा है और स्थिति अब नियंत्रण में है।