- रोहित शर्मा ने साल 2021 में पूरे किए 1 हजार रन
- रोहित ने इस साल खेले हैं 11 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच
- इस साल टेस्ट मैच में भी हिटमैन ने मचाया है धमाल
ओवल: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान दो व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कीं। रोहित ने मैच के तीसरे दिन लंच से पहले 47 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसी दौरान उन्होंने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर लिए। वो साल 2021 में इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। रोहित ने साल 2021 में अबतक खेले 11 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 45.88* की औसत से 826* रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस साल खेले 3 वनडे मैच में 90 और इतने ही टी20 मैच में 91 रन भी बनाए हैं। इस तरह 17 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर रोहित ने कुल 1007* रन अपने नाम किए हैं।
साल 2021 में रोहित जितने रन और कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं बना सका है। सीमित ओवरों की क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले रोहित ने इस साल ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेली और अपने यह कारनामा कर दिखाया है।
बतौर ओपनर पूरे किए 11 हजार रन
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले रोहित ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान तीसरे दिन लंच से पहले उपलब्धि अपने नाम की।