- रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
- विराट कोहली ने इस साल 2370 रन बनाए हैं
- रोहित शर्मा 2019 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
कटक: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व निर्णायक वनडे में सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने जैसे ही अपनी पारी का 9वां रन पूरा किया तो वह एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए। उन्होंने सनथ जयसूर्या द्वारा 1997 में बनाए 2388 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसी के साथ रोहित इस साल सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में हिटमैन ने अपे कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले ओपनर:
2442*- रोहित शर्मा, 2019
2387- सनथ जयसूर्या, 1997
2355- वीरेंद्र सहवाग, 2008
2349- मैथ्यू हेडन, 2003
2296- सईद अनवर, 1996
हालांकि, कप्तान विराट कोहली के पास खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा को साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने का मौका है, लेकिन इसके लिए देखना होगा कि उन्हें बल्लेबाजी का मौका कब मिलता है। 2016 से कोहली एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। 2016 में कोहली ने 2595 रन बनाए थे जबकि 2017 में 2818 रन बनाए थे। 2018 में कोहली 2735 रन के साथ शीर्ष पर थे। टी20 के उद्भव के बाद से कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार तीन साल एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हो। मगर रोहित शर्मा के पास अपने कप्तान को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। कटक में सीरीज का फैसला होगा। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मोहम्मद शमी और डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फिर निकोलस पूरन (89) और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (74*) ने मेहमान टीम को 50 ओवर में 315/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पूरन ने इस दौरान आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 89 रन बनाए। पूरन ने कप्तान पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 गेंदों में 135 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम की कोशिश घरेलू जमीन पर लगातार दूसरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार टालने की होगी। इससे पहले फरवरी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से शिकस्त सहनी पड़ी थी।