- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले रोहित शर्मा ने की है सजू सैमसन की जमकर तारीफ
- रोहित ने कहा है कि टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप प्लान में पूरी तरह फिट बैठते हैं सैमसन
- साथ ही रोहित ने सैमसन को दी है करियर को लेकर अहम सलाह
लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में उतरने जा रही है। टीम ने सीरीज से पहले ऋषभ पंत और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया। वहीं सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में टीम में पहले ही संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी का ऐलान हो गया था। एक आंख टी20 विश्व कप की तैयारियों पर जमाए बैठा टीम मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को सीरीज में मौका देता है यह देखने वाली बात होगी। लेकिन सबकी नजरें एक बार फिर संजू सैमसन के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। आईपीएल और घरेलू स्तर पर अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर उनके सामने श्रीलंका के खिलाफ खुद को साबित करने की चुनौती होगी
बेहद प्रतिभावान हैं सैमसन
टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है। रोहित ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद प्रतिभावान है। उन्होंने कहा, 'सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आपको पता है कि उसमें प्रतिभा है। हमने उसे जब भी आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखा और अन्य टूर्नामेंट में, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी पारी से मोहित हो गए।'
सफल होने के लिए उनके पास है जरूरी कौशल
रोहित ने आगे कहा, 'उसके पास सफल होने के लिए जरूरी कौशल है। काफी लोगों के पास कौशल, प्रतिभा होती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और मुझे लगता है कि यह संजू को समझना होगा कि वह अपनी प्रतिभा का कैसे इस्तेमाल करना चाहता है और वह कैसे इसका अधिकतम फायदा उठा सकता है।'
उनके अंदर है मैच जिताने की क्षमता
हिटमैन ने अंत में कहा, 'क्योंकि टीम के रूप में, टीम प्रबंधन के रूप में, हम उसमें काफी क्षमता देखते हैं, काफी प्रतिभा देखते हैं और मैच जिताने की क्षमता देखते हैं।'
वर्ल्ड कप प्लान में फिट बैठते हैं संजू
रोहित ने यह भी कहा कि संजू सैमसन टीम मैनेजमेंट के टी20 वर्ल्ड कप प्लान में पूरी तरह फिट बैठते हैं। सैमसन विविध शॉट खेलने की क्षमता है। उन्होंने सैमसन की बैक फुट शॉट की विशेषतौर पर सराहना की। रोहित ने कहा,उनका बैक फुट का खेल बेहतरीन है, उनका पिकअप पुल, कट शॉट शानदार है। वो खड़े-खड़े गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेलते हैं। जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जिसके अंदर शॉट खेलने की काबीलियत हो और संजू इस पैमाने पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।