नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सभी खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में अपने-अपने घरों पर रहते हुए सभी वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए यादों का पिटारा प्रशंसकों के साथ साझा कर रहे हैं और क्रिकेट के मौजूदा दौर के खेल और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में अपने बोल्ड कमेंट्स के लिए जाने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की है।
30 अप्रैल को जब रोहित शर्मा ने अपना 33वां जन्मदिन मना रहे थे तब गौतम गंभीर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं तब उन्हें मौजूदा वक्त में व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बताया था। ऐसे में जब इसके मायने पूछे गए कि क्या सीमित ओवरों की क्रिकेट में रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी हैं तो उन्होंने बड़ी ही साफगोई के साथ इसका जवाब दिया।
कोई नहीं छोड़ सका रोहित जैसा प्रभाव
गंभीर ने अपनी पिछली बात को दोहराते हुए इसके जवाब में कहा, रोहित शर्मा ने जैसा प्रभाव सीमित ओवरों की क्रिकेट में डाला है वैसा और कोई नहीं कर सका। वर्तमान में उनके जैसा और कोई खिलाड़ी नहीं है। गंभीर ने कहा, मेरे ख्याल से वर्तमान में रोहित व्हाइटबॉल क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक नहीं है लेकिन वर्तमान में सबसे बेहतर है। वो दुनिया का एकलौता खिलाड़ी है जिसने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक और एक विश्व कप में पांच शतक जड़े हैं।'
शतक बनाते ही होती है दोहरे शतक की आस
गंभीर ने आगे रोहित की तारीफ करते हुए कहा, वो एकलौते खिलाड़ी हैं जिनके 100 रन के आंकड़े को पार करते ही लोग कहते हैं कि वो दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप में पांच शतक जड़े। लोग अपने पूरे करियर में ऐसा नहीं कर पाए। वनडे में 3 दोहरे शतक उनके नाम हैं लोग टेस्ट में तीन दोहरे शतक नहीं बना पाए। दुनिया में बहुत से खिलाड़ी हैं जो रन बना सकते हैं लेकिन मेरे लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट प्रभाव छोड़ना ज्यादा महत्पूर्ण है।'
विराट से क्यों आगे हैं हिटमैन
उन्होंने रोहित शर्मा की विराट कोहली से तुलना करते हुए कहा, विराट कोहली अपने करियर में रोहित से कहीं ज्यादा रन बनाएंगे। कोहली अभी ही महानतम खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं लेकिन रोहित के पास अपने खेल के प्रभाव की वजह से विराट पर बढ़त हासिल है। दोनों की तुलना कर पाना बेहद मुश्किल काम है। विराट कोहली अविश्वसनीय खेल खेल रहे हैं और उनके आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। लेकिन जब आपकी पहचान ऐसी बन जाती है कि हर बार शतक पूरा करने के बाद आउट होने पर लोग ये कहने लगें कि वो दोहरे शतक से चूक गया तो ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है।