- भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे
- विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में 16 रन बनाकर आउट हुए
- कप्तान रोहित शर्मा ने फिर किया विराट का बचाव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भी खराब लय से जूझ रहे हैं। गुरुवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली सिर्फ 16 रन पर आउट हो गए। टीम में विराट कोहली की जगह को लेकर कुछ पूर्व दिग्गजों ने हाल में सवाल उठाए थे जिसका कप्तान रोहित शर्मा ने करारा जवाब भी दिया था। गुरुवार को तीसरे वनडे के बाद जब एक बार फिर कोहली को लेकर सवाल उठे तो रोहित ने साफ शब्दों में उनका बचाव किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उनकी समझ से परे है कि यह चर्चा क्यो हो रही है। प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछने जा रहे एक पत्रकार को बीच में ही टोक दिया। रोहित ने कहा, ‘‘इस पर बात क्यूं हो रही है यार। मतलब समझ में नहीं आता भाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है।’’ रोहित ने कहा कि कोहली की टीम में जगह सुरक्षित है और उन्हें किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है । यह हर क्रिकेटर के साथ होता है । महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं।’’
ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, हुआ ये खुलासा
उन्होंने कहा, ‘‘उसने भारत के लिये इतने मैच जीते हैं और उसे फॉर्म में वापसी के लिये एक या दो पारियों की जरूरत है । ऐसा मेरा मानना है और मुझे यकीन है कि क्रिकेट देखने वाले भी ऐसा ही सोचते होंगे।’’ रोहित ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि इस पर बात हो रही है लेकिन हमें समझना होगा कि इतने साल में इतने खिलाड़ियों ने उतार चढाव का सामना किया है लेकिन श्रेष्ठता बरकरार रहती है। इसे ध्यान में रखना होगा। उसके पिछले रिकॉर्ड देखिये। उसके शतक, उसका औसत, उसका अनुभव। निजी जीवन में भी तो खराब दौर आता है।’’