- भारत का एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन शानदार है
- पाकिस्तान अपने प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बिना खेलेगी
- विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा की तिकड़ी एकसाथ खेलते हुए दिखेगी
दुबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हमने अपनी प्लेइंग 11 तय नहीं की है। शर्मा ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम नतीजे की परवाह किए बगैर कुछ चीजें मैच में आजमाएगी। रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'टीम का माहौल शानदार है। ताजा टूर्नामेंट और नई शुरूआत। पहले जो हुआ, उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है। एक समय में एक ही मैच को लेकर चल रहे हैं।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हमने अपनी प्लेइंग 11 निर्धारित नहीं की है। हम आज मैच देखने के बाद फैसला करेंगे। मैच उसी विकेट पर खेला जाएगा।' टीम इंडिया को एशिया कप में अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं और एनसीए में इससे उबरने में जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम के युवा गेंदबाज काफी क्षमतावान हैं। रोहित ने साथ ही संकेत दिए कि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
रोहित शर्मा ने कहा, 'सभी युवा गेंदबाजों के पास टीम में जगह पाने का मौका है। हम जिम्मेदारी देने के लिए खुले हैं और देखेंगे कि वो कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभालने की कोशिश करेंगे। दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने कुछ चीजें करने का फैसला किया है। हम शायद असफल हो। जहां तक संयोजन की बात है तो आपको कल पता चल जाएगा। हमने ग्रुप में कुछ चीजें आजमाने का फैसला किया है और हम परिणाम की चिंता नहीं करेंगे।'
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी थी। इसके बाद दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा ने विश्वास जताया कि टीम ने अपनी गलतियों से सबक लिया है। उन्होंने कहा, 'हमने पिछली बार पाकिस्तान के हाथों मिली शिकस्त के बारे में बात की थी। अब इसका कोई मतलब नहीं। हमने गलतियां सुधारने की कोशिश की। यह नई शुरूआत है। अक्टूबर बहुत पुरानी बात हो गई।'